भोपाल में लगे क्यूआर कोड के साथ वांटेड करप्शन नाथ के पोस्टर, कमलनाथ ने कहा- मुझे सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं

DeshGaon
राजनीति Published On :
wanted kamlnath poster

भोपाल। भोपाल में शाहपुरा, मनीषा मार्केट, शैतान सिंह चौराहे पर कमलनाथ वांटेड के पोस्टर लगाए गए हैं जिन पर क्यूआर कोड भी दिया है और इस पर लिखा है- स्कैम से बचने के लिए स्कैन करें।

इतना ही नहीं, पोस्टर्स में पूर्व सीएम कमलनाथ को ‘करप्शन नाथ’ के नाम से संबोधित किया गया है। 15 महीने की कमलनाथ सरकार का जिक्र कर इसमें उनके घोटाले बताए गए हैं।

इधर मामले में कांग्रेस विपक्षी दल भाजपा पर हमलावर हो गई है और कहा है कि चुनाव नजदीक आते ही भाजपा अपना वास्तविक चरित्र दिखाने लगी है। हमें छेड़ोगे, तो हम छोड़ेंगे नहीं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक्शन लें, अगर एक्शन नहीं लेते हैं, तो यह साफ हो जाएगा कि ये बस उनके इशारे पर हुआ है।

भोपाल में लगाए गए इन पोस्टर्स पर पूछा गया है- 25000 करोड़ का किसान कर्जमाफी घोटाला, 2400 करोड़ का हेलिकॉप्टर घोटाला, 1178 करोड़ का गेहूं बोनस घोटाला, 600 करोड़ का खाद घोटाला, 350 करोड़ का CD घोटाला, 1963 करोड़ का मोबाइल घोटाला किसने किया? इनके आगे ‘करप्शन नाथ’ लिखा है।

इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि 47 साल के राजनैतिक जीवन में मेरे ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा। आज ये पोस्टर्स लगा रहे हैं। भाजपा का एक-एक नेता भ्रष्टाचार में लिप्त है। कोई भ्रष्टाचार तब तक नहीं हो सकता, जब तक मुख्यमंत्री खुद उसमें भागीदार न हो। इन्होंने पंचायत से लेकर मंत्रालय तक भ्रष्टाचार का सिस्टम बनाया हुआ है। आज इनके पास मेरे लिए कुछ कहने को बचा नहीं। जनता मेरी गवाह है। मुझे भारतीय जनता पार्टी से कोई सर्टिफिकेट नहीं चाहिए।

भाजपा के कई नेताओं के इस दावे कि यह कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई है, पर कमलनाथ ने कहा कि ये सफाई क्यों देना चाह रहे हैं, कहें कि हमने लगाए हैं। कहें कमलनाथ भ्रष्टाचारी है, जनता फैसला करेगी।

नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा है कि

ये साजिश भाजपा के किसी कार्यकर्ता द्वारा किसी बड़े नेता के इशारे पर की गई है। 2023 के चुनाव में जनता इसका जवाब देगी। CM से अनुरोध है कि अगर आपकी पार्टी का हाथ नहीं है या है, उच्च स्तरीय जांच कराएं।

प्रदेश के गृहमंत्री व भाजपा नेता डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि

 

विचार करो कि कहीं कबीलों के कुनबों की कलाई तो फूट-फूटकर बाहर नहीं आ रही। फटा पोस्टर, निकला जीरो … कमोबेश यही है, जो सामने आता जा रहा है। कांग्रेस को थाने जाने से पहले विचार करना चाहिए कि कोई आस्तीन का सांप तो नहीं है।

वहीं, कांग्रेस नेता अरुण यादव ने कहा है कि

भाजपा द्वारा कमलनाथ जी के आपत्तिजनक पोस्टर लगाना बता रहा है कि भाजपा में घबराहट है। सत्ता जाते हुए दिख रही है, तो बौखलाहट में आपत्तिजनक पोस्टर लगवा रहे हैं।

कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने ट्वीट कर कहा है कि

मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि अपनी ओर से कार्रवाई करते हुए ऐसे पोस्टर लगाने वालों को गिरफ्तार करें और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दें। अगर वे ऐसा करने में विफल होते हैं, तो मध्यप्रदेश की जनता के सामने स्पष्ट हो जाएगा कि यह सब काम उनके इशारे पर हो रहा है।



Related