शनिवार को मिले हैं 1700 संक्रमित, अब ज्यादातर जिलों में बिगड़ रही स्थिति, जिलेवार आंकड़े…


प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जबलपुर, ग्वालियर के साथ धार, रतलाम, बालाघाट, विदिशा, अशोक नगर आदि जिलों में बढ़ रहे हैं संक्रमित।


DeshGaon
सबकी बात Published On :
Photo Credit: Pan American Health organization


भोपाल।  प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी है। स्वास्थ्य संचालनालय के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में गुरुवार को 1700 नए संक्रमित सामने आए हैं। इनमें सबसे अधिक संख्या इंदौर जिले की है। हालांकि यहां बताए गए 492 संक्रमितों का आंकड़ा इंदौर प्रशासन एक दिन पहले ही साझा कर चुका था।

संचालनालय के द्वारा जारी रिपोर्ट में दिए गए जिलेवार आंक़ड़े इस प्रकार हैं….

  • भोपाल में 313
  • इंदौर 492
  • ग्वालियर में 112
  • जबलपुर में 74
  • खरगोन में 24
  • सागर में 31
  • उज्जैन में 21
  • होशंगाबाद में 15
  • नरसिंहपुर में 9
  • धार में 45
  • रतलाम में 61
  • शिवपुरी में 28
  • रीवा में 37
  • मुरैना में 13
  • बैतूल में 10
  • शहडोल में 9
  • सतना में 23
  • विदिशा में 38
  • नीमच में 8
  • बालाघाट में 28
  • छिंदवाड़ा में 18
  • दमोह में 20
  • सीहोर में 9
  • बड़वानी में 7
  • मंदसौर में 22
  • देवास में 23
  • रायसेन में 8
  • खंडवा में 12
  • राजगढ़ में 10
  • कटनी में 13
  • झाबुआ में 8
  • अनूपपुर में 10
  • छतरपुर में 16
  • हरदा में 8
  • सीधी में 15
  • सिंगरौली में 6
  • दतिया में 10
  • शाजापुर में 8
  • सिवनी में 2
  • भिंड में 11
  • श्योपुर में 7
  • गुना में 15
  • टीकमगढ़ में 3
  • उमरिया में 2
  • मंडला में 9
  • पन्ना में 1
  • डिंडोरी में 6
  • अशोक नगर में 26
  • बुरहानपुर में 1
  • आगर मालवा में 2
  • निवाड़ी में 1
  • अलीराजपुर में 0

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन ने कड़े कदम उठाने शुरु कर दिये हैं। कलेक्टरों ने बिना मास्क के घूमने वाले नागरिकों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इन लोगों पर स्पॉट फाइन लगाया जा रहा है। इसके अलावा मास्क न लगाने पर कुछ जिलों में नागरिकों को जेल में बंद किया जा रहा है।  गुना कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने तो इसके लिए एक खुली जेल भी बनवाई है।



Related