इंदौर-भोपाल को छोड़कर अन्य जिलों में कोरोना संक्रमण की स्थिति पहले से बेहतर


इस रिपोर्ट के मुताबिक बीते चौबीस घंटों में 1357 नए संक्रमित मिले हैं। इंदौर में 542, भोपाल में 269, ग्वालियर में 47, जबलुपर में 52, खरगोन में 21 सागर में 23, उज्जैन में 27 और रतलाम में 26 संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा बालाघाट और रीवा में 21-21 और देवास में बीस संक्रमित मिले हैं। अन्य सभी जिलों में संक्रमतों की संख्या बीस से कम ही रही है। 


आदित्य सिंह आदित्य सिंह
सबकी बात Updated On :
corona virus

भोपाल। प्रदेश में मंगलवार को जारी स्वास्थ्य संचालनालय की रिपोर्ट में कोरोना संक्रमितों की संख्या इस बार डेढ़ हजार के नीचे रही। इस रिपोर्ट के मुताबिक बीते चौबीस घंटों में 1357 नए संक्रमित मिले हैं। इंदौर में 542, भोपाल में 269, ग्वालियर में 47, जबलुपर में 52, खरगोन में 21, सागर में 23, उज्जैन में 27 और रतलाम में 26 संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा बालाघाट और रीवा में 21-21 और देवास में 20 संक्रमित मिले हैं। अन्य सभी जिलों में संक्रमतों की संख्या बीस से कम ही रही है।

रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में अब तक 207485 संक्रमित हो चुके हैं। इनमें फिलहाल 14435 सक्रिय मामले हैं। सबसे अधिक सक्रिय मामले 4594 इंदौर में हैं और इसक बाद भोपाल में 2904, ग्वालियर में 756 और जबलपुर में 614 सक्रिय मामले हैं।इन्हीं सक्रिय संक्रमितों पर प्रशासन को सबसे ज्यादा ध्यान देना होगा।

प्रदेश में संक्रमितों के मिलने की दर 4.7 प्रतिशत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों को इस दर पर खास ध्यान देने  और इसे पांच प्रतिशत से नीचे रखने को कहा है। हालांकि मध्यप्रदेश में इसके लिए प्रयास हुए हैं लेकिन यह दर पांच के आसपास ही बनी रही है।



Related