COVID-19: मध्यप्रदेश में धीमी हुई रफ्तार, मिले 720 नए कोरोना संक्रमित


प्रदेश में संक्रमितों की दर अब धीरे-धीरे कम होने लगी है। रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल पॉजिटिव सैंपल की संख्या 2.7 प्रतिशत है।


DeshGaon
सबकी बात Updated On :
Photo Credit_ Cnbc.com


भोपाल। प्रदेश में सोमवार को कोरोना के 720 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही अब तक प्रदेश में 167969 लोग संक्रमित हो चुके हैं। सोमवार को 5 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत भी हुई। इसके साथ कोरोना से मृत्यु का आंकड़ा  2890 हो चुका है।

मध्य प्रदेश स्वास्थ्य सेवाएं संचालनालय के द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक  इंदौर में 142, भोपाल में 167, जबलपुर में 53, ग्वालियर में 23, सागर में 34, बालाघाट में 21, सिंगरौली में 13, बड़वानी और सतना में 15 -15, रतलाम में 14, रीवा में 16, उमरिया में 13 और धार, छतरपुर तथा शिवपुरी में 10-10 संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा अन्य जिलों में भी संक्रमण के मरीज मिले हैं लेकिन वहां संख्या कम ही है।

हालांकि जिलों के स्वास्थ्य विभाग जो आंकड़े जारी कर रहे  हैं उनमें भिन्नता होना संभव है। इंदौर के स्वास्थ्य विभाग ने देररात जारी अपनी रिपोर्ट में 112 संक्रमित बताए हैं जबकि भोपाल से जारी रिपोर्ट में 142 संक्रमित हैं।

प्रदेश में संक्रमितों की दर अब धीरे-धीरे कम होने लगी है। रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल पॉजिटिव सैंपल की संख्या 2.7 प्रतिशत है।

 







ताज़ा खबरें