
मध्य प्रदेश के उपचुनाव में अनुमानित मतदान की दर शाम 5 बजे तक 66.09 प्रतिशत रही है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा मतदान दर वाली विधानसभा सीट बदनावर रही है जबकि सबसे कम मतदान 42.99 प्रतिशत ग्वालियर पूर्व की सीट पर रहा है। दूसरे नंबर पर कम मतदान वाली सीट ग्वालियर है।
मध्यप्रदेश उप निर्वाचन 2020 के तहत राज्य के 19 जिलों के 28 विधानसभा सीटों पर शाम 5:30 बजे तक 66.09 प्रतिशत मतदान हुआ। @ECISVEEP #CEOMPElections#MP_ByElection2020 pic.twitter.com/ZnmtktQCdm
— CEOMPElections (@CEOMPElections) November 3, 2020
ग्वालियर पूर्व और ग्वालियर दोनों सीटों पर सबसे कम मतदान होने की एक वजह हिंसा बतायी जा रही है। मुरैना जिले में सुमावली विधानसभा सीट के कासपुरा और खनेता गांव में फायरिंग हुई। इसमें एक महिला को गोली लगी। दो बाइक भी जलायी गयी।
We got reports of violence at few places away from polling booths. These incidents haven't affected polling. We're probing videos of firing and have arrested few people in one such firing incident: SP Morena Anurag Sujaniya on violence during by-polls in Morena, Madhya Pradesh pic.twitter.com/1XYnnoDKYO
— ANI (@ANI) November 3, 2020
जौरा में बाहुबलियों ने मतदान रोकने की कोशिश भी की। माना जा रहा है कि हिंसा की इन खबरों के चलते लोग घरों से मतदान देने कम निकले।
पुलिस ने मतदान के दौरान एहतियातन भाजपा और कांग्रेस के स्थानीय नेताओं को हिरासत में ले लिया था ताकि मतदान शांतिपूर्ण माहौल में हो सके।
मतदान शुरू होने पर सुबह कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ईवीएम का सवाल उठाया था जिसे बाद में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के आड़े हाथों लिया और कहा कि हार सामने दिखने पर कांग्रेस बहाने बना रही है।
कांग्रेस अपनी पराजय का ठीकरा एक बार फिर EVM पर फोड़ने को तैयार है!
यह वही EVM है जिससे 2018 में छत्तीसगढ़ और राजस्थान के नतीजे आए, तब EVM ठीक थी लेकिन अब, जब पराजय सामने दिख रही है, तो उसे दोष देना कांग्रेस के नेताओं ने प्रारम्भ कर दिया है। pic.twitter.com/U62LgLHbfW
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 3, 2020
मतदान पूरा होने पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मतदाताओं का आभर प्रकट करते हुए कहा कि 10 नवंबर को जनता की सरकार बनना तय है।
10 नवंबर को जनता की सरकार बनना तय है।
लोकतंत्र व संविधान के हत्यारों को जवाब मिलना तय है।
यह चुनाव निश्चित ही प्रदेश की दशा-दिशा तय करेगा , इसका परिणाम देश भर में एक संदेश के रूप में होगा , सच्चाई की हर हाल में जीत होगी।— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) November 3, 2020
कांग्रेस से भाजपा में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी मतदान समाप्ति के बाद मतदाताओं का आभार जताया।
मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर अपने मताधिकार का उपयोग करने वाले सभी मतदाताओं को हृदय से आभार। भाजपा के सभी जांबाज कार्यकर्ताओं का भी आभार, जिन्होंने पूरे समर्पण और सामर्थ्य से अपने कार्य और जिम्मेदारियों को अंजाम दिया।
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) November 3, 2020
उपचुनाव की सभी 28 सीटों पर हुए मतदान का अनुमानित प्रतिशत नीचे चुनाव आयोग द्वारा जारी तालिका में देखा जा सकता है।