मध्यप्रदेश में कोरोना से मौत पर परिजनों को मिलेगी 1 लाख रुपये की अनुग्रह राशि


मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की वजह से मरने वालों के परिवार को सरकार की ओर से एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। इंदौर से लौटने के बाद गुरुवार देर शाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा विधायकों की वर्चुअल बैठक में यह घोषणा की।


DeshGaon
बड़ी बात Updated On :
mp-cm

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की वजह से मरने वालों के परिवार को सरकार की ओर से एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।

इंदौर से लौटने के बाद गुरुवार देर शाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा विधायकों की वर्चुअल बैठक में यह घोषणा की।

जल्द ही इस संबंध में नियम बनाए जाएंगे। दो दिन पहले ही सरकार ने कोरोना से मरने वाले सरकारी कर्मचारियों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का फैसला किया था।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 30 मार्च 2021 से 19 मई 2021 तक प्रदेश में कोरोना से 1597 लोगों की मौत हो चुकी है।

हालांकि सामान्य व्यक्ति की मौत पर परिवार को अनुग्रह राशि देने की अवधि फिलहाल तय नहीं है।

माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री कोविड-19 विशेष अनुग्रह योजना की अवधि को ही इसके लिए मान्य किया जाएगा।

बता दें कि राज्य सरकार ने कोरोना से मरने वाले सरकारी कर्मचारियों के परिवारों को राहत देने के लिए मुख्यमंत्री कोविड-19 विशेष अनुग्रह योजना शुरू की है, जिसके तहत राज्य में कार्यरत शासकीय सेवकों की कोविड-19 से आकस्मिक मृत्यु होने पर उनके परिवार को तात्कालिक आर्थिक सहायता के रूप में 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की जायेगी।



Related