इंदौर में 24 घंटे में मिले 863 नए कोरोना पॉजिटिव, सात मरीजों ने तोड़ा दम


इंदौर में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 863 नए मामले सामने आए हैं और इस महामारी की वजह से सात और लोगों ने दम तोड़ दिया है।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
indore-corona

इंदौर। इंदौर में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 863 नए मामले सामने आए हैं और इस महामारी की वजह से सात और लोगों ने दम तोड़ दिया है।

देर रात जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, शुक्रवार को 9914 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांचे गए, जिनमें से 863 कोरोना संक्रमित मिले। इस तरह से शुक्रवार को संक्रमण दर 8.7 प्रतिशत रही।

अब तक 13 लाख 85 हजार 204 सैंपल जांचे जा चुके हैं, जिनमें से एक लाख 44 हजार 472 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। साथ ही शुक्रवार को 2001 लोग ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए।

अब तक शहर में एक लाख 33 हजार 739 लोग कोरोना से मुक्त होकर घर लौट चुके हैं। लंबे समय बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 10 हजार से नीचे पहुंची है।

फिलहाल 9432 मरीजों का इलाज चल रहा है और शुक्रवार को हुई सात मौत के बाद कोरोना संक्रमण से दम तोड़ने वालों की संख्या 1301 हो चुकी है।

मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,844 मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में अब 62,053 एक्टिव केस हैं।

प्रदेश में इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन और रतताल में 2 हजार या उससे ज्यादा एक्टिव केस है। इंदौर में यह संख्या 9,432 है।

यहां 35 दिन बाद एक्टिव केस का आंकड़ा 10 हजार से नीचे आया है। इन छह जिलों में कारोना कर्फ्यू में छूट मिलने की फिलहाल कोई उम्मीद नहीं है।

21 मई को 89 मौतें भी हुई हैं, जिसमें सबसे ज्यादा भोपाल में 10 मौतें दर्ज की गई, जबकि ग्वालियर में 9, इंदौर में 7 और जबलपुर में 4 मौतें होना बताया गया है।



Related