आख़िरकार पेट्रोल-डीज़ल की महंगाई पर बोले पीएम नरेंद्र मोदी, पर निशाना विपक्ष पर!


प्रधानमंत्री मोदी का  निशाना खास विपक्षी पार्टियों की सत्ता वाले राज्यों पर था। उन्होंने कहा कि जो युद्ध की परिस्थिति पैदा हुई है, जिससे सप्लाई चैन प्रभावित हुई है, ऐसे माहौल में  हर दिन चुनौतियाँ बढ़ रही है।


DeshGaon
बड़ी बात Published On :

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीज़ल के साथ बढ़ती महंगाई पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी अंततः टूट गई। बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर पीएम की एक बैठक में उन्होंने इस बार बात की। हालांकि महंगाई पर मोदी का निशाना विपक्ष पर ही रहा। उन्होंने पेट्रोल और डीज़ल की बढ़ती क़ीमतों को लेकर राज्यों से अपने यहाँ टैक्स कम करने की अपील की है।

मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना की स्थिति की चर्चा पर बुलाई गई इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि केंद्र और राज्यों के बीच तालमेल को बढ़ाना ज़रूरी है। उन्होंने कहा- पेट्रोल डीज़ल की बढ़ती क़ीमत का बोझ कम करने के लिए केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में पिछले नवंबर में कमी की थी। राज्यों से भी आग्रह किया गया था कि वो अपने यहाँ टैक्स कम करें। कुछ राज्यों ने तो अपने यहाँ टैक्स कम कर दिया, लेकिन कुछ राज्यों ने अपने लोगों को इसका लाभ नहीं दिया है।

प्रधानमंत्री मोदी का  निशाना खास विपक्षी पार्टियों की सत्ता वाले राज्यों पर था। उन्होंने कहा कि जो युद्ध की परिस्थिति पैदा हुई है, जिससे सप्लाई चैन प्रभावित हुई है, ऐसे माहौल में  हर दिन चुनौतियाँ बढ़ रही है। ये वैश्विक संकट अनेक चुनौतियाँ लेकर आ रहा है। ऐसे में केंद्र और राज्य के बीच तालमेल को और बढ़ाना अनिवार्य हो गया है। उन्होंने महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, झारखंड और तमिलनाडु का नाम लेते हुए कहा कि इन राज्यों ने किसी न किसी कारण से केंद्र सरकार की बातों को नहीं माना और उन राज्य के नागरिकों पर बोझ पड़ता रहा।

पीएम मोदी ने कहा- मेरी प्रार्थना है कि नंवबर में जो करना था, अब वैट कम करके आप नागरिकों को इसका लाभ पहुँचाएँ। उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों के विधानसभा चुनावों के बाद पेट्रोल और डीज़ल की क़ीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी हुई है। साथ ही रसोई गैस की क़ीमतें भी बढ़ी हैं।

मध्यप्रदेश की ही बात करें तो यहां अनूपपुर में 27 अप्रैल को भोपाल में पेट्रोल  के दाम 118.14रुपये और इंदौर में 118.18 रुपये हैं। यहां 120.60 रुपये और अलीराजपुर में 120.01 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल मिल रहा है। वहीं 27 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में बिलासपुर में 113.67 रुपये और रायपुर में 111.47 रुपये हैं।



Related