ब्रिटेन में भारतीय मूल के सांसद ने भोपाल गैस कांड के पीड़ितों के न्याय के लिए प्रस्ताव पेश किया


इस प्रस्ताव को 30 सांसदों का समर्थन मिला जिनमें से 26 लेबर पार्टी से , एक सत्ताधारी कंजर्वेटिव पार्टी से और बाकी तीन निर्दलीय सांसद हैं।


DeshGaon
बड़ी बात Updated On :

भोपाल गैस त्रासदी की 36 वीं बरसी  पर इंग्लैंड  में भारतीय मूल के सांसद  ने  पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए प्रस्ताव पारित किया है। ब्रिटेन की संसद में विपक्षी लेबर पार्टी के स्टॉकपोर्ट (ग्रेट मेनचेस्टर) से सांसद  नवेंदु मिश्र ने इस प्रस्ताव को बीते 18 नवम्बर को  सदन में पेश किया तो इसे 30 सांसदों का समर्थन मिला।

खबर  के अनुसार, यह प्रस्ताव यूनियन कार्बाइड के प्लांट (अब डाउ केमिकल) वर्तमान  मलिकों के   जिनकी कम्पनी से जहरीली गैस निकलने से हजारों लोगों की मौत हुई थी और हजारों अपंग हो गये थे उनको और उनके परिजनों को उचित मुआवजा देने और पर्यावरण को हुई क्षति की भरपाई के लिए लाया गया है।

इस प्रस्ताव को 30 सांसदों का समर्थन मिला जिनमें से 26 लेबर पार्टी से , एक सत्ताधारी कंजर्वेटिव पार्टी से और बाकी तीन निर्दलीय सांसद हैं।

गौरतलब है कि वर्ष 1984 में 2 और 3 दिसम्बर की दरमियानी रात भोपाल स्थित अमेरिकी कंपनी यूनियन कार्बाइड के प्लांट (अब डाउ केमिकल) से जहरीली मिथाइल आइसोसाइनेट (मिक) गैस का रिसाव हुआ था, जिसने पूरे शहर को अपनी चपेट में ले लिया था।

 

 

 



Related






ताज़ा खबरें