CPI सांसद विनय विश्वम ने लिखा PM को ख़त, छोटे दलों के सांसदों के लिए भी निकालिए समय


विश्वम ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि, सर्वदलीय बैठक में केवल उन्ही दलों के सांसदों को सुना जाता है जिनके 10 से अधिक सदस्य संसद में हों और छोटी पार्टियों के सांसद वहां केवल मूक दर्शक होते हैं। यह बेहद दुखद है कि लाखों लोग जिनका प्रतिनिधित्व ये सांसद करते हैं उनकी  कोई बात नहीं सुनी जाती। इसलिए मैं आपसे निवेदन करता हूँ कि आगामी बैठक में इस सांसदों  केलिए भी आप समय निकालें ताकि वे अपनी बात / सलाह साझा कर सकें।


DeshGaon
उनकी बात Published On :

सीपीआइ के राज्यसभा सांसद विनय विश्वम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर छोटे दलों के सांसदों को समय देने की मांग की है। उन्होंने पीएम मोदी को पत्र लिखकर कहा है कि आगामी 4 दिसम्बर को होने वाली  सर्वदलीय बैठक में  छोटे दलों के सांसदों को भी कुछ समय दें ताकि वे भी कोरोना महामारी के बारे अपनी राय और सलाह साझा कर सकें।

विश्वम ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि, सर्वदलीय बैठक में केवल उन्ही दलों के सांसदों को सुना जाता है जिनके 10 से अधिक सदस्य संसद में हों और छोटी पार्टियों के सांसद वहां केवल मूक दर्शक होते हैं। यह बेहद दुखद है कि लाखों लोग जिनका प्रतिनिधित्व ये सांसद करते हैं उनकी  कोई बात नहीं सुनी जाती। इसलिए मैं आपसे निवेदन करता हूँ कि आगामी बैठक में इस सांसदों  केलिए भी आप समय निकालें ताकि वे अपनी बात / सलाह साझा कर सकें।



Related