देवासः वेयर हाउस पर समय से गेहूं का उपार्जन नहीं होने से नाराज किसानों ने किया चक्काजाम


तकरीबन एक घंटे तक चले किसानों के इस चक्काजाम प्रदर्शन के दौरान कई वाहन चालक परेशान होते रहे। किसानों का आरोप है कि उज्जैन रोड स्थित नागुखेड़ी वेयर हाउस में उपार्जन को लेकर काफी समस्या आ रही है।


DeshGaon
उनकी बात Published On :
road jaam by farmers

देवास। देवास के नागुखेड़ी स्थित एक वेयर हाउस पर गेहूं का उपार्जन समय से नहीं होने से नाराज किसानों ने शुक्रवार को उज्जैन रोड पर चक्काजाम कर दिया और अपनी-अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉली लगाकर सड़क पर बैठ गए जिसके कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी लाइन लग गई।

तकरीबन एक घंटे तक चले किसानों के इस चक्काजाम प्रदर्शन के दौरान कई वाहन चालक परेशान होते रहे। किसानों का आरोप है कि उज्जैन रोड स्थित नागुखेड़ी वेयर हाउस में उपार्जन को लेकर काफी समस्या आ रही है।

दरअसल, समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का दौर जारी है, लेकिन सिया में स्थित सायलो की क्षमता पूर्ण होने के बाद अब शहर के अन्य छोटे वेयर हाउसों में किसानों की गेहूं की उपज खरीदकर रखी जा रही है, लेकिन समय पर इनकी तुलाई नहीं होने से किसान नाराज हो रहे हैं।

किसानों का आरोप है कि उज्जैन रोड स्थित नागुखेड़ी वेयर हाउस में उपार्जन को लेकर काफी समस्या आ रही है। हम्मालों द्वारा उपार्जन के लिए रुपये की मांग भी किसानों से की जा रही है।

प्रदर्शन कर रहे किसानों का आरोप है कि पांच दिनों से कुछ किसान यहां खड़े हैं, लेकिन उनकी उपज के उपार्जन का नंबर नहीं आ रहा है। जल्दी नंबर के लिए स्थानीय कर्मचारियों द्वारा रुपये की मांग की जा रही है जिसको लेकर ही उन्होंने यहां चक्काजाम कर दिया।

किसानों के प्रदर्शन व चक्काजाम की खबर मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक शर्मा एवं सिविल लाइन थाना प्रभारी संजय सिंह मौके पर पहुंचे और किसानों से बातचीत कर उन्हें समझाइश दी और जाम खुलवाया।

किसानों के प्रदर्शन को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक शर्मा ने कहा कि

उपार्जन केंद्र पर कुछ समय के लिए तुलाई रोक दी गई थी। मजदूरों को बुला लिया गया है। तुलाई प्रारंभ कर दी गई है। टोकन सिस्टम से ही उपार्जन का कार्य चल रहा है। आज जितने भी ट्रैक्टर हैं, सभी की उपज तुलाई हो जाएगी।



Related