प्याज की फसल में हुआ था घाटा, किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या


पुलिस को शव के पास से एक कागज मिला है जिसमें लोगों से हजारों रुपये की उधारी लेने का हिसाब लिखा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


DeshGaon
उनकी बात Published On :
farmer suicide loss in onion crop

भोपाल। नजीराबाद थाना पुलिस के मुताबिक ग्राम कोलखेड़ी में एक किसान ने प्याज की खेती में लगातार हो रहे घाटे के तनाव में आकर फांसी लगा ली। हालांकि, पुलिस को मौके से फिलहाल कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और उसने मर्ग कायम कर छानबीन शुरू कर दी है।

प्रारंभिक जांच-पड़ताल में सामने आया है कि मृतक किसान लगातार प्याज की खेती कर रहा था। प्याज की फसल उसके घर पर रखी थी, लेकिन उचित दाम नहीं मिलने से वह तनाव में था। साथ ही साथ कुछ लोग उसके उधारी के रुपये भी नहीं लौटा रहे थे।

नजीराबाद थाना पुलिस के मुताबिक, ग्राम कोलखेड़ी निवासी किसान जगन्नाथ सिलावट (40 वर्ष) के पास चार एकड़ जमीन थी। परिवार में पत्नी के अलावा उसके दो बच्चे हैं। मंगलवार रात वह नशे की हालत में घर पहुंचा और अपने कमरे में सोने के लिए चला गया था।

बुधवार सुबह नौ बजे पत्नी ने आवाज दी, लेकिन जगन्नाथ की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद पत्नी अपने काम में जुट गई। दोपहर एक बजे तक जब जगन्नाथ कमरे से बाहर नहीं आया तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई जिसके बाद जगन्‍नाथ के कमरे का दरवाजा तोड़ा गया जहां वह फांसी के फंदे पर लटका हुआ था।

पुलिस की प्रारंभिक जांच-पड़ताल में यह जानकारी सामने आई कि जगन्नाथ के घर के कई कमरों में प्याज भरा हुआ है, लेकिन उचित दाम नहीं मिलने के कारण वह निराश हो गया था। पुलिस को शव के पास से एक कागज मिला है जिसमें लोगों से हजारों रुपये की उधारी लेने का हिसाब लिखा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Related