दुर्गः शिवनाथ नदी में कार सहित 5 लोग डूबे, बैरिकेड्स हटाकर आगे बढ़े और बहाव में बहे


बता दें कि इस समय शिवनाथ नदी पूरे उफान पर है और इसमें काफी पानी भरा हुआ है जिसकी वजह से भी नदी में गिरे लोगों को रेस्क्यू करने में दिक्कतें हो रही हैं।


DeshGaon
छत्तीसगढ़ Published On :
durg shivnath river accident

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में देर रात शिवनाथ नदी स्थित पुल से कार समेत पांच लोगों के समाने की खबर है। इसकी खबर मिलने के बाद पुलगांव पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है।

नदी में कार समेत समाये लोगों की खोजबीन शुरू कर दी गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार राजनांदगांव से दुर्ग की ओर आ रही थी। वहीं शिवनाथ नदी के तट पर लोगों की भीड़ लग गई है।

इधर पुलिस का कहना है कि उन्हें यह नहीं मालूम कि कार में कितने लोग सवार थे। सूचना मिलने पर तत्काल पहुंच कर रेस्क्यू की जा रही है।

बता दें कि इस समय शिवनाथ नदी पूरे उफान पर है और इसमें काफी पानी भरा हुआ है जिसकी वजह से भी नदी में गिरे लोगों को रेस्क्यू करने में दिक्कतें हो रही हैं।

जानकारी के मुताबिक, एक कार रविवार देर रात 12.30 बजे अंजोरा की तरफ से दुर्ग आ रही थी। कार ब्रिज से न जाकर सीधे नदी की ओर जाने लगी। नदी में बाढ़ होने की वजह से पुलिस ने वहां बैरिकेड्स लगाकर रखा है, जिससे कि कोई नदी की तरफ न जा सके।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार बैरिकेड्स के पास कुछ समय के लिए रुकी। इसके बाद कार से दो-तीन लोग उतरे। उन्होंने बैरिकेड्स को हटाया और कार को नदी में घुसा दिया। नदी में बाढ़ होने की वजह से कार उसमें बहती चली गई।



Related






ताज़ा खबरें