कांग्रेस के युवा नेता देवाशीष जरारिया ने दिया इस्तीफा, नई पहचान अब भिंड से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी


बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता मायावती ने दिलाई, कुछ घंटों में ही तय हो गया भिंड से नाम


DeshGaon
लोकसभा चुनाव 2024 Updated On :

ग्वालियर चंबल इलाके से आने वाले नेता देवाशीष जरारिया ने अब कांग्रेस छोड़कर बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ले ली है। उन्होंने राजस्थान के अलवर में बसपा की प्रमुख मायावती से मिलकर उनकी मौजूदगी में ही बसपा की सदस्यता ले ली और इसके कुछ ही समय बाद बसपा ने भिंड सीट से उन्हें प्रत्याशी भी घोषित कर दिया। इस सीट से कांग्रेस ने भांडेर के विधायक फूल सिंह बरैया को अपना प्रत्याशी बनाया है। यही वजह रही कि जरारिया कांग्रेस से नाराज़ हो गए और आखिरकार उन्होंने इस्तीफा भी दे दिया।

हालांकि ऐसा नहीं है कि जरारिया को कांग्रेस ने मौका नहीं दिया है, कांग्रेस ने पहले उन्हें साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में उन्हें भिंड-दतिया लोकसभा क्षेत्र से टिकिट दिया है लेकिन वे असफल रहे। विधानसभा चुनावों में मिली हार के बावजूद इस इलाके में कांग्रेस को एक उम्मीद फूल सिंह बरैया के रूप में नजर आ रही है और इसी वजह से इस बार उन्हें मौका दिया गया है। देवाशीष का कहना है कि टिकिट तय होने के बाद उनकी नाराजगी जरूर थी लेकिन उन्हें उम्मीद थी कि पार्टी को नई जिम्मेदारी दी जाएगी लेकिन इसे लेकर भी निराशा मिली। ऐसे में उन्होंने इस्तीफा दे दिया है।



Related