भोजशाला में एएसआई का सर्वेः मंगलवार को एक ओर हो रहा था पूजा पाठ तो दूसरी ओर जारी थी इतिहास की खोज


एएसआई की टीम ने मंगलवार होने से परिसर में किया सर्वे, खुदाई में निकले अवशेषों की होगी सफाई


आशीष यादव आशीष यादव
धार Published On :

संरक्ष‍ित इमारत भोजशाला में एएसआई का सर्वे निरंतर जारी है। मंगलवार को 26 वें दिन आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के सदस्‍यों ने सुबह 8 बजें मजदूरों के साथ भोजशाला मे प्रवेश किया। मंगलवार होने से इस दिन हिंदू समाज के लोग भोजशाला में पूजा-अर्चना और हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं, इस बीच टीम के सदस्‍यों ने भोजशाला के परिसर में सर्वे को जारी रखा।

टीम के सदस्‍य भोजशाला के परिसर के साथ कई स्‍थानों पर खुदाई के साथ आधुनिक उपकरणों से सर्वे कर रहे हैं। 26 वें दिन एएसआई के आला अधिकारियों, कर्मचारियों सहित मजदूरों और हिंदू समाज के गोपाल शर्मा याचिकाकर्ता आशीष गोयल और मुस्लिम पक्षकार अब्दुल समद ने प्रवेश किया। हालांकि एएसआई की सर्वे टीम में 11 अधिकारी ही भोजशाला पहुंचे थे ऐसे में सर्वे का काम धीमी गति से चला। अगले चार दिनों में एएसआई की टीम को सर्वे करते हुए पूरा एक महीना हो जाएगा। वहीं अब कुछ नई आधुनिक मशीनों की आवश्यकता टीम के सदस्यों को हैं, जिसके बाद ही सर्वे में और गति आएगी। ऐसे में जल्द ही टीम में नए सदस्य जुडेंगे, जो जरूरत की मशीनों को लेकर भी आएंगे।

हिंदू समाज ने कि पूजा-अर्चना: मंगलवार हिंदू समाज के लोगों ने भोजशाला में सत्‍याग्रह के साथ पूजा और हनुमान चालीसा का पाठ किया। सुबह से ही हिंदू समाज की महिलाओं का आना शुरु हो गया था। भोजशाला के गर्भगृह में वाग्‍देवी (सरस्वती देवी) का चित्र रखकर हिंदू समाज ने पूजा अर्चना के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया। सुरक्षा की दृष्टि से सभी की चैकिंग की गई जिसके बाद ही भोजशाला के अंदर प्रवेश दिया गया।

हवन कुंड के समीप खुदाई: भोजशाला के मध्‍य स्थित हवन कुंड के दो हिस्‍सों में भी मिट्टी हटाने का कार्य पिछले कुछ दिनों से जारी है। मंगलवार होने के चलते सर्वे टीम ने यहां किसी भी व्‍यक्ति को जाने पर रोक लगाई है। संभवतः बुधवार को टीम यहां काम जारी रख सकती है। यहां उपकरणों के माध्यम से जमीन के भीतर मौजूद संरचनाओं का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

अवशेषों की होगी क्‍ल‍ीनिंग: हवन कुड के समीप चल रही खुदाई में सर्वे टीम को प्राचीन अवशेष मिले थे जिसमें पत्‍थरों पर उकरी आकृतियां, शिलालेख और मूर्तियां शामिल हैं। टीम द्वारा अभी इन अवशेषों की क्‍ल‍ीनिंग कराई जाएंगी। भोजशाला के 50 मीटर की परीधि में भी खुदाई का कार्य जारी है। सर्वे टीमों द्वारा खुदाई में निकाली जा रही मिट्टी को भोजशाला के पिछले हिस्‍से में सुरक्ष‍ित रखवाया गया है।



Related