लोकसभा चुनाव 2024ः भाजपा ने जारी की नई सूची, मप्र में सभी सीटों पर उम्मीदवार तय


पिछले दिनों मंत्री और पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में मौजूदा सांसद के टिकिट कटने की बात कही थी लेकिन यह कयास गलत साबित हुआ।


DeshGaon
लोकसभा चुनाव 2024 Published On :
bjp defeat but strong in 5 things

लोकसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में मप्र से पांच नाम हैं। इनमें छिंदवाड़ा, उज्जैन, धार, बालाघाट और इंदौर का नाम शामिल है। इसके साथ ही सभी 29 लोकसभा सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार तय हो चुके हैं और वहीं कांग्रेस अब तक दस सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार चुकी है।

भाजपा ने छिंदवाड़ा में नकुलनाथ के सामने विवेक बंटी साहू को ही उतारा है जिन्होंने हालही में कमलनाथ के सामने विधानसभा का चुनाव लड़ा था। इसके अलावा उज्जैन से अनिल फिरोजिया को फिर मौका मिला है। वहीं इंदौर में शंकर लालवानी को भी दोबारा मौका मिला है। हालांकि उनके बारे में पिछले दिनों भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि उनका टिकिट कटने वाला है। इसके बाद कयास लगाए जाने लगे थे कि लालवानी का टिकिट वाकई कटने वाला है और विजयवर्गीय के कहे अनुसार किसी महिला को मिल सकता है लेकिन आज जारी हुई सूची में इंदौर की स्थिति साफ हो गई है और तय हो गया है कि लालवानी एक बार इंदौर से चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा धार महू लोकसभा क्षेत्र से सावित्री ठाकुर को मौका मिला है वे 2014 में भी चुनाव जीत चुकी हैं। वहीं बालाघाट से डॉ. भारती पारधी को टिकिट दिया गया है।

 



Related