सीएम शिवराज के करीबी दिलीप सूर्यवंशी के घर-दफ्तरों पर CBI का छापा, दिल्ली से आई टीम ने की कार्रवाई


सूत्रों के मुताबिक मामला रिश्वत से जुड़ा है। एनएचआई के अफसर को 20 लाख रुपये की रिश्वत उक्त कारोबारी के एक कर्मचारी को देते गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद यह छापा पड़ा है।


DeshGaon
भोपाल Updated On :
dilip buildcon

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में दिलीप बिल्डकॉन के ऑफिस और घर पर दिल्ली से आई सीबीआई की टीम ने गुरुवार रात करीब नौ बजे एकसाथ छापा मारा। चूनाभट्‌टी स्थित ऑफिस पर 12 से 15 और दिलीप सूर्यवंशी के अरेरा कॉलोनी स्थित घर पर छह से सात अफसरों की टीम जांच कर रही है।

घर और ऑफिस में कर्मचारियों को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई है। कंपनी के पार्टनर समेत तीन लोगों से पूछताछ की जा रही है। खबर लिखे जाने तक चार करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं। छापे की सूचना के बाद कंपनी के शेयर करीब 6.5% तक गिर गए हैं।

सूत्रों के मुताबिक मामला रिश्वत से जुड़ा है। एनएचआई के अफसर को 20 लाख रुपये की रिश्वत उक्त कारोबारी के एक कर्मचारी को देते गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद यह छापा पड़ा है। देशभर में यह कंपनी हाईवे, रेल प्रोजेक्ट से जुड़े ठेके लेती है। भोपाल रेल मेट्रो का काम यही कंपनी कर रही है।

बताया जा रहा है कि ​​​​​दिल्ली से आई इस टीम की कार्रवाई की स्थानीय पुलिस व भोपाल के सीबीआई अधिकारियों को भनक तक नहीं लगी। शुक्रवार रात करीब नौ बजे टीम ने घर और ऑफिस पर छापे मारे।

सीबीआई ने एनएचएआई बेंगलुरू के रीजनल ऑफिसर अकील अहमद, दिलीप बिल्डकॉन के रीजनल मैनेजर देवेंद्र जैन, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुनील कुमार वर्मा और दो कर्मचारी रत्नाकर सजिलाल व अनुज गुप्ता को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि दिलीप बिल्डकॉन कंपनी के मालिक दिलीप सूर्यवंशी की गिनती देश के बड़े कारोबारियों में होती है और कई जाने-माने राजनेताओं से उनके अच्छे संबंध भी बताए जाते हैं।

राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारे में उन्हें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का करीबी माना जाता है। भोपाल में दिलीप बिल्डकॉन कंपनी द्वारा बनाए गए होटल ताज लेक फ्रंट का अक्टूबर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ही उद्घाटन किया था।



Related