चित्र भारती फिल्मोत्सवः अक्षय कुमार के साथ सीएम शिवराज करेंगे उद्घाटन


भारतीय चित्र साधना के चौथे फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन 25 मार्च को माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के नवीन परिसर में होगा


DeshGaon
भोपाल Published On :
chitra bharti filmotasav

भोपाल। भारतीय चित्र साधना के प्रतिष्ठित ‘चित्र भारती फिल्मोत्सव-2022 (सीबीएफएफ-2022)’ के उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि  के रुप मेंअभिनेता अक्षय कुमार शामिल होंगे। बिशनखेड़ी के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के नवीन परिसर में 25 मार्च को तीन दिवसीय फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन सीएम शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में किया जाएगा।

उद्घाटन समारोह में विशेष अतिथि के रूप में संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री ऊषा ठाकुर, फिल्म निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री, भारतीय चित्र साधना के अध्यक्ष प्रो. बीके कुठियाला, पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश और आयोजन समिति के अध्यक्ष दिलीप सूर्यवंशी शामिल होंगे। 25 से 27 मार्च तक आयोजित इस फिल्मोत्सव में देशभर से प्रतिष्ठित फिल्म निर्माता एवं कलाकार आयेंगे, जो फिल्म निर्माण के क्षेत्र में आ रहे युवाओं के साथ अपने अनुभव भी साझा करेंगे।

तीन दिन चलने वाले फिल्म फेस्टिवल का समापन 27 मार्च को रवींद्र भवन के नवीन सभागार में किया जायेगा। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहेंगे।

चित्र भारती फिल्म उत्सव में तीनों दिन मास्टर क्लास का भी आयोजन किया जाएगा। यहां देश के प्रख्यात फिल्म निर्माता एवं कलाकार संबोधित करेंगे। मास्टर क्लास में सहभागिता के लिए चित्र भारती के मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से पंजीयन करा सकते हैं।



Related