DRI इंदौर ने भोपाल में जब्त किया तस्करी के जरिये लाया गया 20 लाख का विदेशी सिगरेट


डीआरआई इंदौर जोनल यूनिट द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इंडोनेशिया से तस्करी कर सिगरेट की खेप दिल्ली और वहां से भोपाल लाई गई थी। डीआरआई को भोपाल के कुछ गोदामों में विदेशी सिगरेट छिपाई जाने की जानकारी मिली थी।


Manish Kumar Manish Kumar
इन्दौर Published On :
dri-seized-cigarettes

इंदौर/भोपाल। डायरेक्टोरेट आफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआई) की इंदौर जोनल यूनिट ने विदेशों से तस्करी कर भारत लाई गई सिगरेट का जखीरा भोपाल में जब्त किया है। गुरुवार से शुरू हुई डीआरआई की कार्रवाई में अब तक एक लाख विदेशी सिगरेट बरामद हुए हैं।

डीआरआई इंदौर जोनल यूनिट द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इंडोनेशिया से तस्करी कर सिगरेट की खेप दिल्ली और वहां से भोपाल लाई गई थी। डीआरआई को भोपाल के कुछ गोदामों में विदेशी सिगरेट छिपाई जाने की जानकारी मिली थी।

इसके बाद गुरुवार से डीआरआई की टीमों ने भोपाल के कई गोदामों पर छापा मारा और यहां से अलग-अलग ब्रांड की एक लाख सिगरेट कस्टम एक्ट के तहत जब्त की। इन सिगरेट के पैकेट पर न तो कैंसर की वैधानिक चेतावनी देने वाली सूचना है न चित्र हैं।

डीआरआई की जांच अब भी जारी है। तस्करी के मामले में कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया गया है। हालांकि अब तक किसी नाम का खुलासा नहीं किया गया है। साथ ही तंबाकू उत्पाद से जुड़े अन्य कानूनों के तहत भी मामले दर्ज किए जा रहे हैं।

डीआरआई की जानकारी के मुताबिक, सिगरेट तस्करी से भारत सरकार को न केवल 100 प्रतिशत राजस्व की हानि होती है बल्कि वैधानिक चेतावनी और तंबाकू उत्पाद के पैकेजिंग नियम तोड़ने के साथ यह लोक स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है।

जानकारी के मुताबिक, बाजार में बिकने वाली विदेशी ब्रांड की सिगरेट जिन पर चेतावनी नहीं छपी होती, तस्करी के जरिये ही भारत लाई जा रही है।



Related