श्योपुरः महिला को सांप ने डंसा तो अस्पताल की बजाय मंदिर ले गए परिजन, इलाज नहीं मिलने से हुई मौत


परिजन महिला को अस्पताल की बजाय पांडोला में गुंसाई महाराज मंदिर पर ले गए। महिला ने यहां पांच परिक्रमा लगाई और बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ी। परिजन इसके बाद उसे जिला अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।


DeshGaon
चम्बल Published On :
snake-bite

श्योपुर। श्योपुर के बड़ौदा थाना अंतर्गत नयागांव निवासी 35 वर्षीय महिला को सोमवार की सुबह खाना बनाने के लिए घर के पीछे से कंडे उठाते समय सांप ने डंस लिया। परिजन महिला को अस्पताल की बजाय पांडोला में गुंसाई महाराज मंदिर पर ले गए।

महिला ने यहां पांच परिक्रमा लगाई और इसके बाद महिला को उल्टी हुई, जिसके बाद वह बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ी। परिजन इसके बाद उसे जिला अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकरी के मुताबिक, ममता मीणा (35 वर्ष) पत्नी रामविलास मीणा निवासी नयागांव सोमवार सुबह सात बजे कंडे लेने गईं। कंडे उठाते समय महिला को हाथ में सांप ने डंस लिया। महिला ने सांप के डंसने की जानकारी परिजनों को दी।

परिजनों ने बड़ौदा अस्पताल में फोन कर जानकारी दी। नर्स ने कहा कि अभी अस्पताल में एंटी स्नेक इंजेक्शन नहीं हैं इसलिए महिला को इलाज के लिए श्योपुर जिला अस्पताल या फिर राजस्थान के मांगरोल ले जाएं।

लेकिन, परिजन महिला को लेकर जिला अस्पताल आ रहे थे, लेकिन पांडोला में स्थित गुसाईं महाराज के मंदिर (मान्यता है कि यहां का चक्कर लगाने से सांप का जहर उतर जाता है) पर ले गए, जहां महिला ने अच्छी हालत में पांच परिक्रमा लगाईं।

इसके बाद महिला जमीन पर बेसुध होकर गिर पड़ी। इसके बाद परिजन महिला को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।



Related