भिंड में उमा भारती को सुनने 200 लोग भी नहीं पहुंचे, फायरब्रांड नेता हुईं आयोजकों पर फायर


सभा स्‍थल पर हेलिकॉप्‍टर ले जाने की मंजूरी नहीं मिलने के कारण वहां से 25 किलोमीटर दूर ही उन्‍हें उतरना पड़ा। ऊपर से सभा में खाली कुर्सियां देख के उमा भारती भड़क गयीं।


DeshGaon
चम्बल Published On :

भारतीय जनता पार्टी की फायरब्रांड नेता कही जाने वाली उमा भारती की भिंड में आयोजित एक जनसभा में 200 लोग भी उन्‍हें सुनने नहीं आए। वे उपचुनाव में भाजपा प्रत्‍याशी ओपीएस भदौरिया का प्रचार करने के लिए मेहगांव स्थित लोध बहुल गांव नुन्‍हड़ में बुधवार को आयी थीं।

सभा स्‍थल पर हेलिकॉप्‍टर ले जाने की मंजूरी नहीं मिलने के कारण वहां से 25 किलोमीटर दूर ही उन्‍हें उतरना पड़ा। ऊपर से सभा में खाली कुर्सियां देख के उमा भारती भड़क गयीं। मौके पर उन्‍होंने माइक से आयोजकों को ही खरी खोटी सुना दी।

देखें वीडियो



Related