धार भोजशाला सर्वे का 29वां दिनः सर्वे के लिए टीम सुबह 6 बजे पहुंची, खंभों पर हो रही नंबरिंग


दोपहर में मुस्लिम समाज ने पढ़ी नमाज 12 बजे तक सर्वे कर लौटी टीम


आशीष यादव आशीष यादव
धार Updated On :

धार की ऐतिहासिक भोजशाला में हाईकोर्ट के आदेश पर भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण की टीम द्वार भोजशाला में वैज्ञानिक पद्धति से सर्वेक्षण चल रहा है। भोजशाला में सर्वे टीम सुबह 6 बजे पहुंची। दोपहर 12 बजे के बाद टीम के सदस्य आज का काम पूरा कर बाहर आ गई जिसके बाद मुस्लिम समाज के लोगों को प्रवेश दिया जाएगा।

सर्वे के 29 वें दिन 15 अधिकारी 19 मजदूर भोजशाला में पहुंचे। भोजशाला के बाहर और अंदर सर्वे हुआ। इस बार 6 घंटे ही सर्वे हुआ क्योंकि शुक्रवार होने की वजह से दोपहर बाद मुस्लिम समाज को भोजशाला में नमाज पढ़ने की अनुमति मिली हुई है। एएसआई के द्वारा प्रत्येक शुक्रवार को मुस्लिम समाज को नमाज की और मंगलवार को हिंदुओं को पूजा करने की अनुमति है। आज मुस्लिम समाज के लागे द्वारा दोपहर 1 से 3 बजे तक भोजशाला में नमाज पढ़ी। नमाज के चलते अतिरिक्त पुलिस बल भी यहां पर तैनात किया गया था ।

स्तंभों पर नजर आ रही आकृति:  पुलिस की सुरक्षा के बीच भोजशाला परिसर के पीछे उत्तर दक्षिण दिशा में काम चालू हुआ। जहां पर कल ड्रिलिंग हुई थी वहां से मिट्टी हटाने का काम जारी है। भोजशाला के अंदर की दीवारों पर खंभों पर जो आकृतियां दिख रहीं हैं उनकी स्कैचिंग की जा रही है। उनको पढ़ने और समझने की कोशिश भी की जा रही है और यह रिपोर्ट कोर्ट के सामने पेश की जाएगी। स्तंभों की फोटो और वीडियोग्राफी के साथ ही स्क्रेच बनाने का काम भी व्यापक स्तर पर किया गया है।

सफाई कर मलबा हटाया गया: भोजशाला मुक्ति यज्ञ के संयोजक गोपाल शर्मा ने बताया दक्षिण में उत्तर की तरफ सफाई कर मलबा हटाया गया है। सर्वे के लिए टीम में कुछ नए सदस्य अगले एक-दो दिन में जुड़ेंगे। गोपाल शर्मा ने बताया कि सर्वे टीम ने अपना बेस बना लिया है। अब किन-किन मशीनों की आवश्यकता है हाईकोर्ट में जाकर आदेश लेंगे। हो सकता है कि अगले महीने यह सब काम शुरू होगा। इन खम्भों पर नंबर डाले गए हैं हर खंबे की आकृतियों को अलग-अलग विधा के ड्रॉप्समैन चित्र बना रहे हैं।



Related