10 लाख का एल्युमिनियम सेक्शन पकड़ाया, पुलिस की गिरफ्त में तीन शातिर बदमाश


एल्युमिनियम कंपनी से एल्युमिनियम सेक्शन गायब करने के मामले में पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है और उनसे 10 लाख रुपये का माल भी बरामद किया है।


DeshGaon
धार Published On :
dhar alumunium theft

धार। एल्युमिनियम कंपनी से एल्युमिनियम सेक्शन गायब करने के मामले में पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है और उनसे 10 लाख रुपये का माल भी बरामद किया है।

नगर पुलिस अधीक्षक पीथमपुर तरुणेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि काज एल्युमिनियम कंपनी से आयशर क्रमांक एमपी09जीएफ5017 में करीबन 10 लाख रुपये का 3.481 टन एल्युमिनियम सेक्शन ट्रांसपोर्टर अजय शर्मा के ट्रांसपोर्ट से भिंड के लिए रवाना किया गया था।

वाहन में आयशर मालिक राजेश तंवर व चालक मनोहर के साथ ट्रांसपोर्टर अजय शर्मा भी थे। जब ट्रक भिंड नहीं पहुंचा तो काज एल्युमिनियम कंपनी के मालिक सागर अग्रवाल रेवाबाई बाग रोडवेज डिपो इंदौर ने ट्रांसपोर्टर अजय शर्मा को फोन लगाया तो नंबर बंद आया, जिसके बाद उन्होंने थाना पीथमपुर में मामला पंजीबद्ध कराया।

इसके बाद वाहन मालिक राजेश तंवर की जानकारी प्राप्त कर वे उनके पास पहुंचे। उसने बताया कि मुझे ट्रांसपोर्टर अजय शर्मा ने वाहन एप के जरिये संपर्क किया था और पीथमपुर से भोपाल तक गाड़ी ले जाने की बात तय की थी। उसने वह गाड़ी भोपाल बायपास पर एक दूसरी आयशर में खाली करवा ली थी।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी अजय शर्मा ने भिंड की पार्टी से ट्रांसपोर्ट के लिए भी वाहक एप के जरिए संपर्क किया था।

एल्युमिनियम सेक्शन गायब होने की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक धार आदित्य प्रताप सिंह ने नगर पुलिस अधीक्षक तरुणेंद्र सिंह बघेल को एक विशेष टीम का गठन करने के निर्देश दिए जिस पर पीथमपुर टीआई तारेश कुमार सोनी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

टीम सदस्य सहायक उपनिरीक्षक मुकेश शर्मा, प्रधान आरक्षक अभिषेक यादव, आरक्षक करन कौशल, लखन जादव ने आरोपियों की तलाश शुरू की। मुखबिर की सूचना पर मुख्य सूत्रधार अजय शर्मा अवंतिका अपार्टमेंट पारनाका कल्याण महाराष्ट्र व चमकोर सिंह धालीवाल को इंदौर से गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों ने बताया कि हमने वाहन एप पर नोटिफिकेशन डालकर पीथमपुर से भोपाल तक आयशर किराये पर ली थी। वह माल हमने बेचने के लिए मंडीदीप के फिरोज भंगारी की आयशर में भोपाल में खाली करवाया।

पुलिस ने फिरोज अली खान निवासी कटी घाटी मंडीदीप को भी गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से पुलिस ने आयशर एमपी09जीए0290 के साथ 3.481 टन एल्युमिनियम सेक्शन करीबन दस लाख रुपये जब्त कर लिए। बदमाशों से अन्य मामलों में भी पूछताछ की जा रही है।



Related