अन्नकूट महोत्सवः सर्द हवाओं के बीच देर रात तक झूमे बाबा के भक्त


वैशाली रैकवार ने सुनाया कितनी भी बड़ी मुसीबत हो हमें तूने उभारा है…हार को भी जीता दे जो वह मेरा श्याम प्यारा तो कृतिका मालवीया ने छेड़ी तुम्हारी शरण मिल गई सांवरे…तुम्हारी कसम जिंदगी मिल गई की धुन।


DeshGaon
धार Published On :
dhar annakoot puja

धार। देवीजी रोड स्थित राठौड़ मैरिज गार्डन पर सकल पंच राठौड़ समाज द्वारा आंवला नवमी के अवसर पर अन्नकूट महोत्सव की शुरुआत शनिवार को बाबा खाटू श्यामजी के भव्य कीर्तन से हुई।

समाज अध्यक्ष कमल राठौड़ ने सर्वप्रथम भगवान सत्यनारायण, गणेश जी की पूजा की। इसी दरमियान रात्रि में बाबा खाटू श्याम जी का भव्य कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी की संख्या में श्याम प्रेमी शामिल हुए।

ये श्याम प्रेमी सर्द हवाओं के बीच देर रात तक कीर्तन का आनंद लेते रहे। इसमें बाबा का आलौकिक दरबार सजाया गया। साथ ही बाबा की ज्योत प्रज्ज्वलित की गई थी। ज्योत में देर रात तक सभी भक्तों ने आहुति दी।

दरअसल अन्नकूट महोत्सव के तहत बाबा खाटू श्याम जी का भव्य कीर्तन का आयोजन किया गया। कीर्तन राात्रि आठ बजे शुरू हुआ जो देर रात तक जारी रहा। इस बीच सर्द हवाओं के बीच भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था।

साथ ही हर कोई बाबा के भजनों पर झूमता हुआ दिखाई दिया। कीर्तन में आई इटारसी की भजन गायिका कृतिका मालवीया का स्वागत नवयुवक मंडल अध्यक्ष आकाश पिंटू मालवा, महिला मंडल अध्यक्ष संगीता राठौड़ ने किया।

वहीं मुबंई की इंडियन आइडियल की गायिका वैशाली रैकवार का स्वागत मांगीलाल राठौड़, रामप्रसाद राठौड़ व श्याम मालवा द्वारा किया गया। साथ ही दसाई के भजन गायक गोलुराजा राठौड़ व धार की भजन गायिका हितिष्का राठौड़ का भी स्वागत किया गया। खाटू श्याम जी के भव्य कीर्तन के आयोजक अशोक राठौड़, महेश राठौड़, राजेश प्रहलाद राठौड़, संजय राठौड़ थे।

डूबते को सहारा दे…वह मेरा श्याम प्यारा –

कीर्तन की शुरूआत कलाकार रोमी सोलंकी ने गणेश वंदना से की गई। इसके बाद दसाई के भजन गायक गोलुराजा राठौड़ ने कब आओगे मेरे श्याम से कीर्तन की शुरूआत की। धार की भजन गायिका हितिष्का राठौड़ द्वारा अपने भजनों से बाबा को रिझाया। भजन पर भक्त जमकर झूमे।

 

मुंबई की भजन गायिका वैशाली रैकवार ने अर्जी लगाते हुए कहा कितनी भी बड़ी मुसीबत हो…हमें तूने उभरा है, हार को भी जीता दे जो वह मेरा श्याम प्यारा है। डूबते को सहारा दे वह मेरा श्याम प्यारा है। श्याम बाबा, श्याम बाबा तेरे पास आया हूं, चरणों में तेरे अरदास लाया हूं। कन्हैया आजा आजा, सांवरे आजा आजा भजन की प्रस्तुति दी।

वहीं इटारसी की भजन गायिका कृतिका मालवीया ने बाबा की गाथा का वर्णन करते हुए कहा तुम्हारी शरण मिल गई सांवरे, तुम्हारी कसम जिंदगी मिल गई। शीश के दानी महा बलवानी खाटू वाले श्याम तेरा जयकारा है। सांवरे की महफ़िल को सांवरा सजाता है, किस्मत वालों के घर श्याम आता है। सुनले कन्हैया अर्जी हमारी, तारो न तारो ये है मर्जी तुम्हारी। श्याम जयंती आई सबका मन हरषाया है, मेरे खाटू वाले का जनम दिन आया है।

बाबा की भक्ति में हर कोई झूमा –

भजनों की प्रस्तुति पर बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष व बच्चे देर रात तक झूमे। साथी भजन गायिका भी महिलाओं के साथ बाबा की भक्ति में झूमती हुई नजर आई।

vaishali raikwar

इस मौके पर कचरू लाल, राधेश्याम राठौड़, मिश्रीलाल राठौड़, मोहनलाल राठौड़, दिलीप राठौड़, नाथूलाल राठौड़, राधेश्याम राठौड़, अनिल राठौड़, विशाल नारायण राठौड़, जिनु राठौड़, अजय राठौड़, अमन राठौड़, धर्मेंद्र राठौड़, मुकेश राठौड़, हेमंत राठौड़, दिनेश राठौड़, राजकिशोर राठौड़, रमेश चंद्र, महेंद्र छगनलाल, नवीन राठौड़, राकेश राठौड़, राजू राठौड़, सोनिया राठौड़, नन्नु राठौड़, पंकज राठौड़, अमिष राठौड़, लालु राठौड़, हरिश राठौड़, जैनी राठौड़ सहित बड़ी संख्या में श्याम प्रेमी उपस्थित थे।



Related