धार के त्रिमूर्ति चौराहे पर बस हादसे में घबराए कंडक्टर की हार्ट अटैक से मौत


डॉक्टर के अनुसार अचानक हुए हादसे के बाद सदमे के कारण कंडक्टर को हार्ट अटैक आ गया, इसी कारण मौत हुई है।


DeshGaon
धार Published On :
driver heart attack death

धार। धार के त्रिमूर्ति चौराहे पर हुए बस हादसे मे कंडक्टर की हार्ट अटैक से मौत हो गई। हादसे के बाद चालक सुनील को पुलिस अपने साथ लेकर गई थी, इधर हादसे के बाद कंडक्टर अताउल्ला खान जैसे ही अपने घर पहुंचा वैसे ही घबराहट शुरू हो गई।

दोस्त कंडक्टर को लेकर तुरंत जिला हॉस्पिटल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने कंडक्टर को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर के अनुसार अचानक हुए हादसे के बाद सदमे के कारण कंडक्टर को हार्ट अटैक आ गया, इसी कारण मौत हुई है। मौत की सूचना मिलने के बाद बस मालिक सहित बस का अन्य स्टाफ हॉस्पिटल पहुंचे।

सुबह हुआ था हादसा –

धार के त्रिमूर्ति चौराहे पर रविवार सुबह करीब 11 बजे सिग्नल के दौरान इंदौर की तरफ से आ रही बस अचानक असंतुलित होकर समीप के डिवाइडर पर चढ गई, जिसके कारण डिवाइडर सहित एक पोल क्षतिग्रस्‍त हो गया।

अचानक हुए घटनाक्रम के बाद लोगो की भीड़ लग गई। चौराहे पर मौजूद पुलिसकर्मी मदद के लिए दौड़े व सवारियों को तुरंत ही बाहर निकाला गया।

पुलिस ने बस के चालक से हादसे को लेकर जानकारी ली तो यह बात सामने आई कि बस का ब्रेक अचानक फेल हुआ व गाडी आगे की ओर बढ़ गई जिसके कारण ही बस का स्टेयरिंग घूम गया व बस डिवाइडर पर चढ गई थी।

उक्त डिवाइडर पर एक मोची अपनी दुकान लगाकर बैठा था। हादसे के कारण दुकान में नुकसान हुआ है। ऐसे में पुलिस बस को जब्त करके कोतवाली थाने पर लेकर पहुंची, जहां पर आगे की वैधानिक कार्रवाई पुलिस के द्वारा की जाएगी।

जानकारी के अनुसार छाबड़ा बस क्रमांक एमपी-09 एफए-7482 इंदौर से जोबट अलीराजपुर की ओर जा रही थी, तभी चौराहे पर अचानक बस डिवाइडर पर चढ गई।

सुबह का समय होने के कारण चौराहे पर भीड़ थी, समीप में खड़े यातायात थाने का पुलिसबल मौके पर पहुंचा व सवारियों को नीचे उतारा गया। इधर हादसे के दौरान बस आगे जाकर डिवाइडर पर चढ़कर नहीं रुकती तो बड़ा हादसा होने की आशंका जरूर बनी हुई थी।



Related