महिला से छेड़छाड़ के आरोपी से मारपीट कर जुलूस निकालने के मामले में 10 पर मामला दर्ज


पहला प्रकरण महिला की ओर से छेड़छाड़ को लेकर दर्ज किया गया है तथा दूसरा प्रकरण युवक के साथ हुई मारपीट को लेकर दर्ज किया गया है। मारपीट के मामले में पुलिस ने पांच नामजद सहित 10 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया है।


DeshGaon
धार Published On :
dhar molestation beating case

धार। पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोपी के साथ हुई मारपीट के मामले में सात नामजद आरोपी सहित दस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

कुक्षी पुलिस के मुताबिक, रघुवीर, राहुल, करण, महेश, रमेश, कालु, पहाडसिंह सहित अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट की धारा में प्रकरण दर्ज किया गया है।

आरोपियों में रघुवीर महिला का पति है तथा रघुवीर, राहुल, करण व महेश ने लट्ठ से मारपीट की थी। इसी तरह अन्य आरोपियों ने लात-घूंसों से मारपीट की थी।

महिला से छेड़छाड़ करना युवक को पड़ा महंगा, मारपीट कर कपड़े फाड़कर जुलूस भी निकाला –

धार जिले के ग्राम निसरपुर में महिला से छेड़छाड़ करना एक युवक को महंगा पड़ गया और गांव में युवक का मारपीट करते हुए जुलूस निकाला गया। इस दौरान छेड़छाड़ की घटना से आक्रोशित महिला के परिजन सहित गांव के लोगों ने युवक के कपड़े भी फाड़ दिए तथा मारपीट करते हुए युवक को गांव में घुमाया।

सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक को तुरंत ही हिरासत में ले लिया गया। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस जांच में जुट गई है। हालांकि छेड़छाड़ की घटना तीन दिन पुरानी है लेकिन प्रकरण दर्ज करने की बात को लेकर मंगलवार को परिजन आरोपी के घर पहुंचे तथा मारपीट करते हुए जुलूस निकाल दिया।

5 फरवरी को दोपहर के समय 30 वर्षीय महिला के साथ आरोपी शिवम पिता अनिल पाटीदार ने छेड़छाड़ की थी। महिला अपनी लड़कियों को लेने के लिए पुराने निसरपुर गई थी। इसी दौरान आरोपी बाइक से आया तथा महिला का बुरी नीयत से हाथ पकड़ते हुए छेड़छाड़ की।

इसके बाद देर शाम सात बजे महिला के घर के सामने भी आकर आरोपी ने छेड़छाड़ करने की कोशिश की, लेकिन गांव के लोगों के एकत्रित होने पर आरोपी मौके से भाग गया।

मामले में प्रकरण दर्ज करने की बात को लेकर आरोपी पक्ष व महिला के परिवार में विवाद हो गया। मंगलवार देर शाम करीब पौने पांच बजे महिला पक्ष के लोगों ने छेड़छाड़ करने वाले आरोपी शिवम के साथ मारपीट की तथा गांव से ही जुलूस निकालते हुए कपड़े फाड़ दिए।

इसी बीच मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा आक्रोशित भीड़ से आरोपी शिवम को बचाया गया। पुलिस ने इस मामले में कुल दो प्रकरण दर्ज किए हैं।

पहला प्रकरण महिला की ओर से छेड़छाड़ को लेकर दर्ज किया गया है तथा दूसरा प्रकरण युवक के साथ हुई मारपीट को लेकर दर्ज किया गया है। मारपीट के मामले में पुलिस ने पांच नामजद सहित 10 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया है।



Related