एकतरफा प्रेम से परेशान नाबालिग ने की आत्महत्या, भाई का दोस्त ही निकला आरोपी


नाबालिग अपने पिता व भाई के साथ हुई मारपीट से आहत हो गई थी। इसके कारण ही उसने मौत को गले लगा लिया। पुलिस ने मामले में दो दिन बाद प्रकरण दर्ज किया।


DeshGaon
धार Published On :
dhar love crime

धार। एकतरफा प्रेम से परेशान होकर नाबालिग लड़की ने आत्महत्या की कोशिश की, जिसे बाद में गंभीर अवस्था में निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

नाबालिग की मौत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, जिसमें लड़की के भाई का दोस्त ही इस पूरे मामले में आरोपी निकला जिसके खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, नाबालिग अपने पिता व भाई के साथ हुई मारपीट से आहत हो गई थी। इसके कारण ही उसने मौत को गले लगा लिया। पुलिस ने मामले में दो दिन बाद प्रकरण दर्ज किया।

मैसेज व फोन करता था आरोपी –

नालछा दरवाजा निवासी 15 वर्षीय नाबालिग लडकी ने 19 दिसंबर को गेहूं में रखने वाली जहरीली दवाई का सेवन कर लिया। इसके बाद परिजन उसे धार के निजी अस्पताल लेकर गए जहां 21 दिसंबर को लड़की की मौत हो गई।

परिजनों ने पहले दिन पुलिस को दवा पीने का कारण नहीं बताया, लेकिन दो दिन बाद लड़की की मौत के बाद परिजन थाने पहुंचे व पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया। मृत लड़की के पिता जितेंद्र योगी ने पुलिस को बताया कि काजीवाडा निवासी मोहित नागर उनकी बेटी को पिछले कई माह से लगातार परेशान कर रहा था।

आरोपी मैसेज भेजने के साथ ही फोन भी करता था। आरोपी मृत लड़की के भाई का दोस्त था, जिसके कारण ही उसका घर पर आना-जाना भी था। पुलिस को जानकारी मिली है कि आरोपी युवक एकतरफा प्रेम करता था।

घर में घुसकर की मारपीट, लड़की हुई आहत –

नाबालिग ने आरोपी के द्वारा परेशान करने की बात अपने पिता को बताई थी, जिसके बाद पिता ने आरोपी को घर जाकर समझाया। ऐसे में बदला लेने के लिए मोहित नागर अपने दोस्तों को लेकर लड़की के घर पहुंचा व नाबालिग के सामने ही उसके पिता व भाई से मारपीट कर जान से मारने की धमकी भी दी।

इसी बात से लड़की आहत हुई व मारपीट के महज कुछ घंटों बाद ही उसने आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी मोहित नागर सहित दो अन्य अज्ञात युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

नाबालिग लड़की ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया था, इसके बाद उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बयान में मोहित नाम के युवक के द्वारा परेशान करने व मारपीट करने की बात बताई, जिसके आधार पर ही पुलिस ने कार्रवाई की है। – समीर पाटीदार, कोतवाली टीआई



Related