बड़े शहर की तर्ज पर बनेगा धार का बस स्टैंड, मिली 5 करोड़ की राशि


विस्तारित होगा बस स्टैंड का परिसर, पुलिस विभाग से मिली लाइन की जमीन का लेंगे उपयोग, बस प्रवेश निकासी के अलग-अलग होंगे द्वार।


आशीष यादव आशीष यादव
धार Published On :
dhar bus stand

धार। शहर का बस स्टैंड स्थानांतरित नहीं होगा बल्कि इसी बस स्टैंड को विस्तारित करते हुए नवीनीकरण किया जाएगा। इसको लेकर सैलिस कंसलटेंट ने डीपीआर तैयार की थी जिसमें करीब 13 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया गया था।

इस कार्य के लिए राज्य शासन से स्वीकृति मिल गई है। स्वीकृति के साथ 5 करोड़ की राशि भी जारी कर दी गई है। मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना तृतीय चरण के तहत नवीन बस स्टैंड तैयार किया जाएगा।

इसके पूर्ण होने में 1 से 2 वर्ष का समय लगेगा। बस स्टैंड का जो नया प्लान बनाया गया है यदि उसके अनुरूप कार्य किया गया तो मध्य क्षेत्र ना सिर्फ व्यावसायिक दृष्टि से प्रगति के मार्ग पर दौड़ेगा बल्कि शहर को एक सुव्यवस्थित बस स्टैंड मिलेगा।

0.8 हेक्टेयर में होगा विस्तार –

शहर का बस स्टैंड उस दौर में बनाया गया था जब राज्य परिवहन निगम की चंद बसें चलती थी और दर्जन भर बसों का आना-जाना होता था। शहर की आबादी कम थी और बसों की संख्या भी कम थी।

विगत दो दशक में प्राइवेट बसों का चलन बढ़ा है। इसी के साथ आबादी और बसों की संख्या बढ़ गई, लेकिन बसों के संचालित होने का स्थल बस स्टैंड का विस्तार नहीं हो पाया। नतीजे में प्रतिदिन बसों के आने-जाने के दौरान जाम की स्थिति बनती है।

इस क्षेत्र में व्यापार करने वालों को बार-बार अतिक्रमण के नाम पर हटाया जाता है। बस स्टैंड के नवीनीकरण और विस्तारीकरण करीब 0.8 हेक्टेयर भूमि पर किया जाएगा।ॉ

विस्तार के लिए पुलिस विभाग से जमीन ली गई है। इसके बदले में पुलिस विभाग को शहर से बाहर जमीन शासन द्वारा दी गई है। कुल मिलाकर नवीन बस स्टैंड के लिए पर्याप्त भूमि मौजूद है। अब राशि मिलने से काम जल्द प्रारंभ होने की संभावना है।

मार्केट बनेगा व बसों के लिए पर्याप्त स्थान होगा –

नवीन बस स्टैंड में रेन बसेरा प्लान किया गया है। फूड जोन भी प्लान में शामिल है। यात्री प्रतीक्षालय बड़ा रहेगा। इसी के साथ करीब दो दर्जन से अधिक बसों के खड़े रहने की व्यवस्था रहेगी।

शासन ने बस स्टैंड से ही चार्टर्ड बसों के संचालन के निर्देश दिए हैं। इस परिस्थिति में बस स्टैंड से यात्रियों के लिए निजी बस ऑपरेटरों की बसों के अतिरिक्त चार्टर्ड बसों का विकल्प भी एक ही स्थान पर रहेगा।

सबसे मुख्य बात यह है कि बसों के स्टैंड में प्रवेश के लिए अलग मार्ग रहेगा और स्टैंड से रवाना होने के लिए अलग मार्ग रहेगा। इससे यातायात जाम नहीं होगा। इसके अलावा इस क्षेत्र से लगे पुराने व्यावसायिक स्थलों की व्यवसाय गति भी बढ़ जाएगी।

विधायक कार्यकाल की दूसरी बड़ी उपलब्धि –

बस स्टैंड के नवीनीकरण के लिए राज्य शासन से राशि जारी होने पर धार विधायक बीना विक्रम वर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार माना है। यह काम चुनाव पूर्व प्रारंभ होने की पूर्ण उम्मीद है।

इसके गति पकड़ते ही विधायक के दो कार्यकाल में यह दूसरी बड़ी उपलब्धि धार शहर के लिए होगी। इसके पूर्व दिलावरी जलावर्द्धन पेयजल योजना से धार के कोने-कोने तक पानी पहुंचाया गया है।

वहीं अधोसंरचना के तहत यह महत्वपूर्ण काम होने वाला है। हालांकि मास्टर प्लान में बस स्टैंड को शहर से बाहर स्थानांतरित किया जाना था, लेकिन अब उसकी संभावनाएं खत्म हो गई है।

टेंडर बुलवाए जाएंगे –

शहर के बस स्टैंड प्रोजेक्ट की स्वीकृति मिली है। अब आगे की प्रक्रिया जल्द ही शुरू करवाई जाएगी। इसके लिए टेंडर बुलवाए जाएंगे। – निशिकांत शुक्ला, सीएमओ, नपा धार



Related