धार कलेक्टर ने कहा – सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण के लिए सभी विभाग बुलाएं आंतरिक बैठक


जिला कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी बैठक में उपस्थित रहना सुनिश्चित करें।


DeshGaon
धार Published On :
dhar-collector

धार। जिला कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी बैठक में उपस्थित रहना सुनिश्चित करें और जो अधिकारी बिना सूचना के अनुपस्थित रहते हैं, उनको एससीएन नोटिस जारी किया जाए। सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को विशेष महत्व देते हुए उनका निराकरण समयसीमा में करें।

कलेक्टर सिंह ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण के लिए सभी विभाग अपनी आंतरिक बैठक आयोजित कर मैदानी अमले को शिकायतों के निराकरण करवाने के लिए निर्देषित करें।

किसी भी स्थिति में शिकायतें 100 दिन से अधिक लंबित न हों, यह सभी सुनिश्चित करें। किसी भी शिकायत का जवाब निम्न गुणवत्ता वाला फीड नहीं किया जाए। सभी विभाग शिकायतों के प्रति सतर्कता रख कर उनका निराकरण करना सुनिश्चित करें।

जिले के सभी नर्सिग होम का निरीक्षण किया जाए और उनके मापदंड को देखें। प्रधानमंत्री आवास योजना में रेंडमली 5 प्रतिशत आवासों की जांच कर उनकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

उन्होंने कहा कि जिले में लगाई जा रही ऑक्सीजन लाइन के कार्य की प्रगति की जानकारी भी लगातार भेजी जाए। आगामी दिनों में होने वाली जिला योजना समिति की बैठक के लिए स्वास्थ्य, कृषि, खाद्य विभाग अपना एजेंडा तैयार कर लें।

उन्होंने कहा कि सभी सीएचसी अस्पतालों, स्कूलों में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। पीएचई तथा प्रधानमंत्री सड़क विभाग अपनी एक संयुक्त टीम बनाकर अपना कार्य सुनिश्चित करें, जिससे किसी को भी कोई समस्या न आए।

कोविड अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरण फॉलो कर उनकी जानकारी लेते रहें। जिले के कन्या परिसरों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्ण हो चुके भवनों को हैंड ओवर किया जाए।

सहायक आयुक्त आदिवासी जनजातीय कार्य विभाग तथा शिक्षा विभाग स्कूल में पौधारोपण के लिए एक कार्यक्रम जारी करें और एक उत्सव के रूप में पौधारोपण का कार्य किया जाए।

सभी विभाग प्रमुख भी अपने कार्यालय परिसर में पौधारोपण करें। स्कूल, कॉलेज में बॉटेनिकल गार्डन के रूप में पौधे की जानकारी के साथ पौधारोपण किया जाए। इसमें स्कूलों के शिक्षको को भी सम्मिलित करें।

पौधारोपण के लिए एक माह का अभियान तैयार करें। इस बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आशीष वशिष्ठ, अपर कलेक्टर सलोनी सिडाना सहित जिला अधिकारी मौजूद रहे।



Related