धार जिले की सूरत बदलने की कवायद, 13 करोड़ में बनेगा हाईटेक बस स्टैंड, पर्यटन बढ़ाने पर ज़ोर


शहर के बस स्टैंड को नया स्वरूप देने के लिए प्रोजेक्ट डिजाईन तैयार कर ली गई है। करीब आठ हैक्टेयर जमीन पर बस स्टैंड को नए स्वरूप के साथ विस्तारित किया जाएगा। इसमें अनुमानित रूप से 13 करोड़ रुपए खर्च होंगे।


आशीष यादव आशीष यादव
धार Updated On :

धार। राजनीतिक रुप से धार शहर भले ही बेहद महत्वपूर्ण रहा हो लेकिन यहां नागरिकों को दी गई सुविधाएं हमेशा से ही उन्हें निराश करती रहीं हैं। हालांकि अब हालात बदलने का दावा किया जा रहा है।

धार में भी सभी सुविधा युक्त हाईटेक बस बनने जा रहा है। बताया जाता है कि यह नया बस स्टैंड महानगरों में बने बस स्टैंड की तरह होगा। यहां भी वैसी ही सुविधाएं उपलब्ध कराने का दावा किया जा रहा है। इतना ही नहीं इसकी सुंदरता और भव्यता का ध्यान भी रखा जा रहा है। नए बस का प्रस्ताव बनकर तैयार हो गया है।

धार शहर से मध्य में वही स्टैंड पर बनाए जा रहे इस बस स्टैंड का नक्शा नगरपालिका द्वारा जारी कर दिया गया है। जिसमें बस के साथ-साथ अनेक सुविधाओं को शामिल किया गया है। इस बस स्टैंड के तैयार होते ही धार शहर से ट्राफिक का दबाव कम होगा।

इसके साथ ही रोजगार के नए आयाम भी बढ़ेगे। शहर के मध्य हिस्से में बस जाने से सबसे ज्यादा फायदा ऑटो, सवारी रिक्शा और लोडिंग-अनलोडिंग वाहन चालकों को होगा। इसके अलावा शहर नए बस स्टैंड बनने के साथ ही शहरी क्षेत्र का विस्तार और व्यापार में बढ़ोत्तरी भी होगी। जिससे शहर विकास संभव है।

सुंदर और व्यवस्थाओं से रहेगा लैसः सीएमओ विजय कुमार ने बताया कि नया बस बाजार से बिल्कुल सटा हुआ है। इसका एक हिस्सा रतलाम रोड तो दूसरा झाबुआ और इंदौर धामनोद रोड से जोड़े रखेगा बस स्टैडमें काफी आकर्षक एंट्री बनाई जाएगी।

जिसमें सुंदर गेट के साथ पौधरोपण आदि से भव्यता दी जाएगी। वहीं स्टैंड पर शॉपिंग काम्पलेक्स, वृहद यात्री प्रतिक्षालय, बस चालक, परिचालक के लिए रुकने की व्यवस्था, पार्किंग सहित अनेक सुविधाओं से लेस यह रहेगा।

प्रवेश-निकासी के अलग मार्ग होंगेः बस स्टैंड पर विकास के साथ शहर में कई अन्य विकास कार्यों पर भी फोकस किया जा रहा है। धार कलेक्टर आलोकसिंह स्वयं इस तरह के प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

कलेक्टर ने विकास के मुद्दे पर पत्रकारों से भी चर्चा की और सुझाव मांगे। इधर बस स्टैंड को लेकर कलेक्टर सिंह ने बताया कि बस स्टैंड का नया स्वरूप विस्तारित होगा। इसमें प्रवेश और निकासी के अलग-अलग द्वार होंगे।

एक समय में 20 से 25 बसें बस स्टैंड के अंदर खड़ी हो सकती हैं। वहीं जिले व अन्य जिलों से भी रोज 300 से 400 सवारियों लाने ले जाने का कार्य करती हैं।

शहर के बस स्टैंड को नया स्वरूप देने के लिए प्रोजेक्ट डिजाईन तैयार कर ली गई है। करीब आठ हैक्टेयर जमीन पर बस स्टैंड को नए स्वरूप के साथ विस्तारित किया जाएगा।

इसमें अनुमानित रूप से 13 करोड़ रुपए खर्च होंगे। बस स्टैंड का डिजाईन प्रोजेक्ट इंदौर की सैलिश कंसलटेंसी ने तैयार किया है। यह कंपनी पहले वेटलैंड कॉम्पलेक्स का प्रोजेक्ट भी तैयार कर चुकी है।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री विक्रम वर्मा और धार विधायक नीना वर्मा के साथ कलेक्टर आलोक कुमार सिंह के प्रयासों से बस स्टैंड को नवीन स्वरूप के साथ विस्तारित करने के लिए पुलिस लाईन की जमीन मिल चुकी है।

धार किले में पर्यटन बढ़ाएंगेः कलेक्टर आलोक सिह ने जनसंपर्क कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा में कहा कि धार कला और संस्कृति का क्षेत्र है। इनको सहेजने और संरक्षित करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

बूढ़ी मांडव में अप्रैल तक बेहतर व्यवस्थाएं हो जाएगी। बारिश के मौसम में यहां पर पर्यटन बढ़ने की पूरी उम्मीद है। उन्होंने कहा कि धरमपुरी बेट संस्थान में बेहतर काम किया गया है।

700 वर्ष पुराने धार किले में पर्यटकों की आमद बढ़े इसको लेकर भी प्लान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि धार में सांस्कृतिक आयोजन शहर की पहचान है। इसके लिए यहां पर अच्छा सभागृह शहर को मिले। इस तरह की कोशिशें चल रही हैं।

कला महाविद्यालयों की जानकारी लीः कलेक्टर आलोकसिंह ने धार के कला महाविद्यालयों की जानकारी ली। उन्होंने संगीत महाविद्यालय और ललित कला महाविद्यालय को लेकर बताया कि इनके लिए केन्द्रीय विद्यालय के निकट जमीन उपलब्ध हो गई है।

इनके भवन निर्माण को लेकर क्या स्थिति है। इसका प्रस्ताव भी तैयार करवाया जाएगा। कलेक्टर सिंह ने कहा कि मीडिया की योजनाओं और शहर की आवश्यकताओं पर पैनी नजर रहती है। सभी के सुझाव आमंत्रित है। हम शहर को उसकी पहचान के अनुरुप सुव्यवस्थित और सर्वसुविधायुक्त बनाने के लिए प्रयासरत है। इस दौरान जिला जनसंपर्क अधिकारी विट्ठल माहेश्वरी भी मौजूद थे।

जी हां हमने यह प्रस्ताव  बनाया है इसे फाइनल कर स्वीकृति के लिए नगरीय प्रशासन को भेज दिया है।

आलोककुमारसिंह कलेक्टर धार



Related