घाटा बिल्लौद में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: घनी बस्ती में रखे थे सैकड़ों गैस सिलेंडर, काला बाजारी की आशंका


धार जिले में बड़े पैमाने पर चल रहा है अवैध तरीके से गैस रिफिलिंग का कारोबार, लोगों को सता रहा है हादसों का डर


DeshGaon
धार Updated On :

जिले के घाटा बिल्लौद में प्रशासन की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए घरेलू गैस सिलेंडर की बड़ी खेप ज़ब्त की है। घनी आबादी वाले रहवासी क्षेत्र में एक घर के भीतर बड़ी मात्रा में घरेलू गैस सिलेंडर रखे गए थे। इस अवैध रूप से संग्रहित किया गया था। सूचना के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और एक मकान से 125 अवैध गैस सिलेंडर जप्त किए गए हैं।

जानकारी के अनुसार घाटा बिल्लौद के त्रिमूर्ति नगर स्थित सुरेश पिता नंदराम पटेल के घर में बड़ी संख्या में गैस सिलेंडर रखे होने की सूचना प्रशासन को मिली थी। इस सूचना के आधार पर एसडीएम धार रोशनी पाटीदार, डिप्टी कलेक्टर मेघा पंवार व नायब तहसीलदार सुरेश नगर व खाद्य विभाग के लक्ष्यराज ने टीम के साथ आकस्मिक दबिश दी। कॉलोनी के रहवासी क्षेत्र में अवैध तरीके से इन गैस सिलेंडर को रखा गया था।

 

टीम ने मौके से घरेलू गैस सिलेंडर व व्यावसायिक गैस सिलेंडर जप्त किए हैं। इनमें घरेलू गैस सिलेंडर की संख्या 108 है, जबकि 8 व्यवसायिक सिलेंडर जप्त किए गए हैं। अधिकारियों की टीम ने अवैध गैस सिलेंडर को जप्त कर पंचनामा बनाया है। साथ ही वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

कालाबाजारी की आशंका

दरअसल रहवासी इलाके में गैस टंकियों को एकत्रित कर रखा जाना वह इन सिलेंडर का अवैध रूप से इस्तेमाल होना कालाबाजारी की तरह बताया जा रहा है , आशंका जताई जा रही है कि अवैध गैस रिफिलिंग की कारोबार में इन सिलेंडरों का इस्तेमाल किया जा रहा था हालांकि प्रशासन ने इन सिलेंडरों को जप्त कर लिया है। वहीं वैधानिक कार्रवाई के बाद अब आगे की जांच खाद्य आपूर्ति विभाग व पुलिस के द्वारा की जाना है जिसमें कई तरह के पहलू सामने आ सकते हैं।

जिले में गैस रिफिलिंग का काम लगातार बढ़ता जा रहा:

जिले में लगातार अवैध गैस का कारोबार लगातार जारी है वहीं एक सप्ताह में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है लेकिन फिर भी जिले में अवैध गैस का काम तेजी से जारी है।  कहा जाता है कि सरदारपुर इस कारोबार का केंद्र है वहीं सरदारपुर का एक बड़ा कारोबारी भी इसमें लिप्त बताया जाता है।

सूत्रों ने बड़ाया कि कुछ लोग तो नौगांव पुलिस की संरक्षण में यह कार्य कर रहे हैं इसमें पुलिस कर्मी भी लिप्त हैं। इसके अलावा पीथमपुर में भी यह कारोबार बड़े पैमाने पर हो रहा है।



Related