रेप केस दर्ज होने के बाद विधायक उमंग सिंघार की गिरफ्तारी के लिए बंगले पर पहुंची पुलिस, लौटी खाली हाथ


रेप के आरोपी उमंग सिंघार के बंगले पर छापामार कार्रवाई के बाद भी पुलिस को नहीं मिल पाए कांग्रेस विधायक उमंग सिंगार।


आशीष यादव आशीष यादव
धार Published On :
rape charges on umang singhar

धार। मध्यप्रदेश के कांग्रेसी नेताओं में से एक कद्दावर नेता के रूप में जाने वाले उमंग सिंगार रेप के मामले में घिरते नजर आ रहे हैं। महिला द्वारा विधायक उमंग सिंघार पर एफआईआर दर्ज कराने के बाद पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए उनके सरकारी बंगले पर पहुंची, लेकिन वे वहां नहीं मिले।

गिरफ्तारी के लिए सरकारी बंगले पहुंची सीएसपी-टीआई सहित पुलिस टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा। जिले के गंधवानी विधानसभा से कांग्रेस के विधायक उमंग सिंघार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दोपहर में सक्रिय नजर आई।

नौगांव पुलिस ने विधायक सिंघार के खिलाफ बलात्कार सहित देहज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस सोमवार दोपहर में गिरफ्तारी के लिए आदर्श रोड स्थित पीडब्ल्यूडी के सरकारी बंगले पर पहुंची थी, लेकिन वहां पर कोई नहीं मिला।

पुलिस का कहना है कि मामले में जांच व विधायक की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। विधायक उमंग सिंघार की पत्नी की रिपोर्ट पर जबलपुर में शून्य पर कार्रवाई हुई है। साथ ही इस मामले में नौगांव थाने पर असल प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

police at singhar residence

इस मामले में विधायक की गिरफ्तारी के लिए नौगांव पुलिस की टीम सोमवार को सीएसपी देवेंद्र सिंह धुर्वे व टीआई चंद्रभान सिंह चढ़ार के साथ विधायक बंगले पहुंची, लेकिन यहां पर कोई नहीं था। सीएसपी ने बताया कि प्रकरण में गिरफ्तारी के लिए पहुंचे थे। मामले में जांच जारी है।

भाजपा ने किया हमला –

इस घटना पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि आप के नेता जो गुजरात के सह प्रभारी हैं, अब आप सोचिए कि ऐसे लोग गुजरात के सह प्रभारी हैं तो गुजरात में क्या होने वाला है। उमंग सिंघार जैसे लोग जिन पर एक आरोप नहीं है बल्कि इनके ऊपर आरोपों की श्रृंखला है।

वीडी शर्मा ने कहा कि आपको ध्यान होगा पिछले समय भोपाल के अंदर हमारी कोई एक बहन ने आत्महत्या कर ली थी। उसमें भी यही कह रहे थे कि मैंने शादी कर ली थी और वह फिर मुझे परेशान कर रही थी। शर्मा ने कहा कि आज यहां पर इस प्रकार की घटना पर एक बहन ने एफआईआर दर्ज कराई है और भी कई प्रकरण हैं।

मुझे तो सुनने में मिला है कि पता नहीं लंबी फेहरिस्त है। अरे कांग्रेस का क्या यही चरित्र है कमलनाथ जी जवाब दीजिए। मध्यप्रदेश के अंदर यही आपके नेता हैं। उमंग सिंघार जैसे लोगों के बारे में कमलनाथ और कांग्रेस के नेता क्या कर रहे हैं।

गंधवानी विधायक ने जारी किया वीडियो –

गंधवानी विधायक उमंग सिंघार ने वीडियो जारी किया है जिसमें कहा है कि समझ में नहीं आता इस प्रकार का राजनीतिक षड्यंत्र क्यों रचा जाता और अगर यह षड्यंत्र रचा जाता है तो उन नेताओं को भी कहना चाहता हूं कि इतनी गंदी राजनीति आप लोग न करें। मैं लोगों के साथ खड़ा रहा, गंधवानी क्षेत्र में ईमानदारी से काम किया और करता रहूंगा। मैं विश्वास दिलाता हूं। इन महिला ने जो आरोप लगाए हैं, ये हमारे निजी पारिवारिक मामले हैं, लेकिन ये क्या सोचकर लगा है इनकी क्या मंशा है ये तो यहीं बता सकती हैं। कोई व्यक्ति अपने परिवार के व्यक्ति पर इस प्रकार के आरोप लगाते हैं तो बड़ा दुख होता है। लेकिन, वो हमारी पत्नी हैं और मैं इनका सम्मान करता हूं। लेकिन जिस प्रकार से उन्होंने मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया उसका भी मैंने आवेदन पहले पुलिस को दिया था। उस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई, तो ये प्रताड़ना पिछले 4-6 महीने से झेल रहा था मैं। मेरी स्थिति ऐसी हो गई थी कि मैं सुसाइड कर लूं। लेकिन मैंने जनता की सेवा करना पसंद किया ना कि सुसाइड करना। मैंने जनता की सेवा करना पसंद किया, जो भी मेरे पर झूठे आरोप लगाए है वह ठीक है। न्याय है न्याय के लिए मांग करूंगा। माननीय न्यायालय में जाएगी बात तो मैं अपना पक्ष रखूंगा। मुझे विश्वास है हिन्दुस्तान के न्याय पर।

इनका कहना है

प्रतिमा के खिलाफ मैंने थाने में शिकायत की थी इसलिए मुझ पर झूठे आरोप लगा रही है, झूठी रिपोर्ट दर्ज करवा रही है। – उमंग सिंघार, विधायक, गंधवानी

संवैधानिक पद पर होते हुए बार-बार पत्नियां बदलना आदिवासी संस्कृति के खिलाफ है। साथ ही महिलाओं के साथ अत्याचार और महिलाओं का शोषण है। – रंजना बघेल, मनावर, पूर्व कैबिनेट मंत्री

यह घटना कांग्रेस का चाल चरित्र और चेहरा उजागर करती है। पूर्व में भी उमंग सिंघार के खिलाफ भोपाल में महिला के आत्महत्या के मामले ने प्रकरण दर्ज हुआ था। – राजीव यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष, धार

सोशल मीडिया के माध्यम से मुझे जानकारी मिली है। इस बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर मैं आप को बताऊंगा बाद में। – बालमुकुंद सिंह गौतम, जिला अध्यक्ष कांग्रेस, धार



Related