नपा का वसूली अभियान : बड़े बकायादारों से 7 करोड़ वसूलने ढोल लेकर नपाकर्मी


पहले दिन चिपकाए नोटिस और वसूले 90 हजार रुपये, बकाया जमा नहीं करने वालों कर फूलमाला पहनाकर करेंगे स्‍वागत।


DeshGaon
धार Published On :
dhar municipality recovery campaign

धार। नगरपालिका अपना खाली खजाना भरने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान शुरू करने जा रही है। इसकी औपचारिक शुरुआत बुधवार से की गई है जिसके तहत नगरपालिका संपत्‍ति कर वसूली के लिए बड़े बकायदारों के घर व प्रतिष्‍ठान पर दस्‍तक देगी।

इतना ही नहीं, राशि जमा नहीं करने वालों का फूलमाला पहनाकर सम्‍मान करेगी। साथ ही रकम जमा करवाने के लिए नोटिस भी जारी किए जा रहे हैं। अभियान के तहत पहले दिन बड़े बकायदारों को नोटिस देकर वसूली करने के लिए टीम पहुंची।

करीब आधा दर्जन स्‍थानों पर राजस्‍व शाखा की टीम पहुंची और संपत्‍ति कर बकाया जमा करवाने के लिए समझाइश दी गई।

इस समझाइश का असर है कि पहले दिन 90 हजार रुपये सरकारी खजाने में जमा हुए जबकि बड़े बकायादारों की लंबी लिस्‍ट नगरपालिका ने बनाई है, जिनसे वसूली की जाना है।

सीएमओ निशिकांत शुक्‍ला ने बताया कि काफी समय से नगरपालिका बकाया वसूली के लिए प्रयास कर रहा है। लोक अदालत के माध्‍यम से भी बकाया के प्रयास किए गए हैं। मुनादी व नोटिस भी जारी किए गए हैं, लेकिन कहीं न कहीं लोग कर जमा करने में रूचि कम ले रहे हैं।

इस कारण वेतन, संधारण जैसे काम प्रभावित हो रहे हैं। इसको देखते हुए जल कर और संपत्ति कर वसूली के लिए नपा द्वारा घर-घर वसूली अभियान शुरू करने जा रहे हैं।

इसके तहत टीम घर व प्रतिष्‍ठान पर जाकर बकायादारों पर राशि जमा करवाने के लिए कहेगी। रकम जमा नहीं करने वालों का ढोल ले जाकर फूलमाला से सम्‍मान किया जाएगा जिसकी शुरुआत की जा रही है।

1 से 2 लाख रुपये तक बकाया –

अभियान के तहत बुधवार को टीम कार्रवाई करने के लिए निकली। इस दौरान संदेश गार्डन का संपत्‍ति कर बकाया जमा करवाने के लिए संबंधित संचालकों को सूचना दी गई। साथ ही नोटिस देकर रकम जमा करवाने के लिए कहा।

इसके बाद टीम शहर की प्रसिद्ध श्रीमाया होटल बस स्‍टैंड पहुंची। यहां पर होटल संचालक पर 1 लाख रुपये से अधिक का टैक्‍स बकाया है। टैक्‍स जमा करवाने की हिदायत संचालक को दी गई।

हालांकि इस पर होटल संचालक द्वारा 50 हजार रुपये का टैक्‍स मौके पर ही जमा करवाया गया जबकि शेष रकम के लिए कुछ वक्‍त की मांग की गई है। इसके बाद टीम तिवारी कोटा स्टोन पहुंची, संबंधित फर्म पर भी टैक्‍स बकाया है।

संबंधित द्वारा 40 हजार रुपये टैक्‍स की रकम जमा करवाई गई, लेकिन अब भी बड़ी रकम की वसूली नपा द्वारा की जाना है जिसके लिए आने वाले दिनों में बड़ी कार्रवाइयां देखने को मिल सकती हैं।

7 करोड़ रुपये हैं बकाया –

नगरपालिका धार का शहरवासियों पर संपत्ति और जल कर की बड़ी रकम बकाया है। यह बकाया राशि करीब 7 करोड़ के आसपास है। इसकी वसूली के लिए बड़े स्‍तर पर अभियान चलाने की आवश्‍यकता है।

हालांकि, इसके पहले उन बड़े बकायादारों से वसूली करने की जरूरत है, जो लंबे समय से टैक्‍स जमा नहीं करवा रहे हैं। इनमें कई नाम ऐसे है, जो बड़े गार्डन और होटल लेकर बैठे हैं।

नगरपालिका द्वारा जो सूची बनाई गई है, उनमें नेताओं से लेकर गार्डन संचालक, होटल संचालक और व्‍यावसायियों के नाम हैं, जिन पर लाखों रुपये टैक्‍स का बकाया है।



Related






ताज़ा खबरें