अमझेरा थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक, 14 हथियारबंद चोरों ने की 13 लाख से अधिक की चोरी


एक सप्ताह में दूसरी बड़ी चोरी, लेकिन चोरों से पुलिस कोसों दूर। चोरों ने की बुजुर्गों से मारपीट।


आशीष यादव आशीष यादव
धार Published On :
dhar theft incident

धार। जिले के अमझेरा थाने के ग्राम सुल्तानपुर में चोरियों की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है। पहले मंदिरों में हुई चोरी के अपराधी अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।

अब सुल्तानपुर में बंदूक की नोंक पर डकैती का मामला सामने आया है। बदमाशों ने बंदूक के दम पर दादा-दादी और पोते को बंधक बनाया और चोरी को अंजाम दिया। साथ ही बुजुर्ग दंपति के साथ मारपीट भी की गई। इस कारण इन्हें चोट आई है।

घटना के बाद पुलिस ने सरकारी प्रक्रिया के बाद सुराग जुटाने के लिए मौका मुआयना किया। सुल्तानपुर के बुजुर्ग भगवान सिंह रघुवंशी ने बताया कि ग्राम सुल्तानपुर के हनुमान मंदिर के पास स्थित मकान में अपनी पत्नी मीरा बाई व पोते अतुल रघुवंशी के साथ रहता हैं।

रात करीब 1 बजे अज्ञात हथियारबंद बदमाश आए। वे घर के बाहर पलंग पर सोये थे, तीन बदमाश उनके पास आए और मारपीट करने लगे तभी अन्य तीन बदमाश छत के ऊपर से खिड़की तोड़कर घर में घुसे ओर पोते अतुल व पत्नी मीरा बाई के साथ मारपीट कर घायल किया।

तीनों को एक पलंग पर पटक कर मारपीट की एवं बंदूक सिर पर रखकर घर में रखे सोने-चांदी के गहने सहित नगदी लेकर भाग गए।

गौरतलब है कि ग्राम सुल्तानपुर में आठ दिनों पहले दो मंदिरों में चोरों ने चांदी के आभूषणों की चोरी की थी। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में रोष है।

चोरों को पकड़ने में पुलिस नाकाम –

अमझेरा थाने का ग्राम सुल्तानपुरा बदमाशों के निशाने पर हैं। लगातार चोरों की बढ़ती सक्रियता के बावजूद पुलिस अब तक लूट और चोरी की वारदात को रोकने में नाकाम साबित हो रही है।

बुधवार-गुरुवार की रात गांव में बड़ी लूट की वारदात देखने को मिली है। हथियारबंद बदमाशों की गैंग ने बुजुर्ग दंपति के साथ मारपीट कर सोने-चांदी के आभूषण और नकदी लूटकर ले गए।

बदमाशों ने दंपति को एक घंटे तक घर में बंधक बनाकर रखा और जमकर मारपीट की। बुजुर्ग भगवान सिंह रघुवंशी के घर पर बदमाशों ने धावा बोला। रघुवंशी ने बताया कि अधिकांश बदमाशों के पास बंदूकें थीं। बंदूक दिखाकर हमें धमकाया और रकम लूटकर ले गए। गांव में इसके पहले भी मंदिर में बड़ी चोरी हुई थी, लेकिन इसमें भी पुलिस के हाथ कुछ नहीं आया।

पूरे परिवार को बनाया बंधक –

बदमाशों ने बंदूक के दम पर वारदात को अंजाम दिया। बुजुर्ग रघुवंशी और पत्नी व पोते को एक ही रूम में डेढ़ घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया। इस दौरान दोनों बंदूकधारी उनकी निगरानी में रहे।

बुजुर्ग रघुवंशी ने बताया कि इस वारदात के दौरान 14 हथियारबंद बदमाश शामिल थे। घर के गेट से लेकर अंदर वारदात के दौरान पूरी स्थिति पर बदमाशों ने नजर रखी हुई थी।

बाहर से कोई मदद के लिए नहीं आ पाए इसलिए दो बंदूकधारी गेट पर तैनात कर दिए थे जबकि शेष अंदर रहकर तोड़फोड़ कर लूटपाट मचा रहे थे।

बुजुर्ग का सिर फोड़ा, पत्नी को भी पीटा –

इस वारदात के दौरान बदमाशों ने बुजुर्ग रघुवंशी के साथ मारपीट की। बुजुर्ग का सिर फोड़ दिया। साथ ही उठाकर भी पटका। इस कारण बुजुर्ग को पीठ पर भी चोट आई है।

वहीं पोते अतुल और पत्नी मीरा को भी डेढ़ घंटे तक बदमाश पीटते रहे। सभी के मोबाइल छिन लिए थे, ताकि मदद के लिए किसी को बुलाया नहीं जा सके।

आठ दिन पहले मंदिर में चोरी –

सुल्तानपुर में ही आठ दिन पहले भी बदमाशों ने उत्पात मचाया था। उस वक्त बदमाशों के निशाने पर मंदिर थे। गांव के तीन मंदिरों के ताले तोडक़र भगवान के आभूषण, छत्र सहित अन्य सामान लेकर गए थे।

भगवान के वस्त्र तक बिखेर दिए थे। इस कारण ग्रामीणों ने इस मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचकर एसपी को भी आवेदन दिया था।

13 लाख रुपये की लूट –

बुजुर्ग रघुवंशी ने बताया कि घर से बदमाश दो सोने के हार सहित 7 तोला सोने के आभूषण चुराकर ले गए जबकि चांदी के कड़े और अन्य आभूषण ले गए है जिनका वजन 7 किलो के आसपास है।

बदमाश पत्नी के पैर काटने की धमकी दे रहे थे। लगातार मारपीट करते रहे। पैसे नहीं देने पर मारने की धमकी दे रहे थे। इस कारण सोयाबीन में दबाकर रखे 70 हजार रुपये नकद भी लूटकर ले गए। इधर लूट की वारदात के बाद पुलिस ने चोरी की धाराओं में केस दर्ज किया है।

पैसे पर रखा फालिया लिया –

चोरों का आतंक ऐसा था कि परिवार पर रात में सितम ढाया। वहीं पैसे ना देने पर पैर काटने तक उतारू हो गए। बड़ी मन्नत व जेब से छह हजार रुपये निकाल कर दिए तब चोरों ने बुजुर्ग रघुवंशी को छोड़ा।

वहीं सोयाबीन के अंदर दबाकर रखे गए 50 हजार रुपये दिए तब जाकर चोर माने। वही बेटी के लड़के की शादी के लिए कुछ दिन पहले ही आभूषण खरीदी थी जिसकी कीमत 2 लाख 40 हजार रुपये थी।

पीड़ित परिवार ने बताया कि आए दिन चोरी हो रही है, लेकिन जिम्मेदार पुलिस अफसर इस ओर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं।

टीम बनाई गई है –

पुलिस द्वारा टीम बनाई गई है। जल्द ही चोरों को पकड़ा जाएगा व नगर सुरक्षा समिति के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक करके पुलिस व ग्रामीण गश्त करेंगे। – सीबी सिंह, टीआई, अमझेरा



Related






ताज़ा खबरें