इंदौरः महिलाओं को हल्के वाहन चलाने की ट्रेनिंग मुफ़्त में दी जाएगी


इसके लिए सभी परिवहन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने कार्यालय में आवेदन पत्र एवं प्रक्रिया के संबंध में जानकारी हेल्प डेस्क पर कार्यरत कर्मचारी को दें और आवेदन पत्र की प्रतियां भी कार्यालय में रखवाएं।


DeshGaon
घर की बात Updated On :
प्रतीकात्मक चित्र


इंदौर। परिवहन विभाग की ओर से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास जारी हैं। इसी उद्देश्य से इंदौर में नंदानगर स्थित आईटीआई परिसर में हल्के वाहन चलाने का एक महीने का मुफ़्त ट्रेनिंग कैंप आयोजित किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम में 155 घंटों का व्यवहारिक प्रशिक्षण शामिल है। इस प्रशिक्षण में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के साथ अन्य पिछड़ा वर्ग तथा आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को चयन में प्राथमिकता दी जाएगी।

इस प्रशिक्षण में इंदौर के अलावा दूसरे जिलों की महिलाओं को भी अवसर दिया जा रहा है। इंदौर के बाहर से आने वाली महिलाओं के लिए छात्रावास एवं भोजन की निशुल्क सुविधा आईटीआई द्वारा कराई जाएगी। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के आवेदन विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

इसके लिए सभी परिवहन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने कार्यालय में आवेदन पत्र एवं प्रक्रिया के संबंध में जानकारी हेल्प डेस्क पर कार्यरत कर्मचारी को दें और आवेदन पत्र की प्रतियां भी कार्यालय में रखवाएं।

इसके साथ ही विभिन्न माध्यमों से इस योजना के प्रचार-प्रसार के लिए भी कहा गया है। उक्त जानकारी विभाग के द्वारा जारी की गई है।



Related