इंदौर: बीते 24 घंटे में मिले 1548 कोरोना पॉजिटिव, 8 मरीजों की मौत


बीते 24 घंटे के दौरान इंदौर शहर में 1548 नए कोरोना संक्रमित जांच में सामने आए और 8 लोगों ने कोरोना संक्रमण की वजह से दम तोड़ दिया।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
indore-corona

इंदौर। इंदौर शहर में सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, नए संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी देखने को मिल रही है। बीते 24 घंटे के दौरान इंदौर शहर में 1548 नए कोरोना संक्रमित जांच में सामने आए।

प्रशासन द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, 9999 कोरोना संक्रमण संदिग्धों के सैंपलों की जांच की गई, जिसमें 1548 पॉजिटिव पाए गए और संक्रमण दर 15.48 प्रतिशत रही।

अब तक 13 लाख 16 हजार 822 सैंपल जांचे जा चुके हैं, जिनमें से 1 लाख 36 हजार 391 के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई।

शुक्रवार को 2617 लोगों को विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज मिला है और अब तक इंदौर में एक लाख 19 हजार 110 लोग कोरोना को हराकर घर लौट चुके हैं।

फिलहाल 16 हजार 28 मरीजों का इलाज चल रहा है। शुक्रवार को 8 लोगों ने कोरोना संक्रमण की वजह से दम तोड़ दिया। अब तक शहर में कोरोना संक्रमण की वजह से 1253 लोगों की मौत हो चुकी है।



Related