कटनी: घर में बिना लाइसेंस स्टॉक कर रखी गईं 1 लाख 80 हजार की टेबलेट व इंजेक्शन जब्त


पुलिस ने उक्त घर से 1.80 लाख रुपये मूल्य के टैबलेट्स व इंजेक्शन्स जब्त कर आरोपी के खिलाफ मध्यप्रदेश ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।


DeshGaon
जबलपुर Published On :
katni-medicine-seized

कटनी। शहर के सिविल लाइन क्षेत्र के एक घर से पुलिस ने कालाबाजारी कर मुनाफाखोरी के लिए बगैर लाइसेंस के रखी गई दवाओं का स्टॉक जब्त किया है।

पुलिस ने उक्त घर से 1.80 लाख रुपये मूल्य के टैबलेट्स व इंजेक्शन्स जब्त कर आरोपी के खिलाफ मध्यप्रदेश ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस सूत्रों ने जानकारी दी है कि फॉरेस्टर प्लेग्राउंड के पास सिविल लाइन निवासी जितेन्द्र कुमार गुप्ता (42 वर्ष) को जब रोका गया तो उसके पास दवा से भरा एक कार्टून मिला था।

दवाओं के संबंध में पूछे जाने पर जितेन्द्र द्वारा न तो संतोषजनक जवाब दिया गया और न ही उसके पास इनसे संबंधित कोई दस्तावेज मिले, जिसके बाद पुलिस टीम ने उसके घर पर दबिश दी।

इस दबिश के दौरान ही पुलिस को वहां पर काफी मात्रा में दवाइयों से भरे कार्टून रखे मिले। पुलिस ने दवा से भरे सभी कार्टून को जब्त कर लिया है।

जब्त की गई टैबलेट और इंजेक्शन की कीमत लगभग 1.80 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपी जितेन्द्र कुमार गुप्ता के खिलाफ एमपी ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।



Related






ताज़ा खबरें