DRM पहुंचे महू, ओवरब्रिज पर टाल दी बात, हजारों लोगों की परेशानी का फिलहाल नहीं कोई हल


गूजरखेड़ा ओवर ब्रिज पर थी समाधान की उम्मीद लेकिन फिर टाल दी गई बात, बनी रहेगी लोगों की परेशानी


अरूण सोलंकी अरूण सोलंकी
इन्दौर Updated On :

इंदौर। महू के गूजरखेड़ा रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे लाइट लगाने का काम रेलवे का नहीं स्थानीय निकाय का है जबकि स्थानीय निकाय इसे टालते हुए रेलवे के पर थोप रही है।

दोनों विभागों की ढुलमुल नीति के चलते यहां से निकलने वाले सैकड़ों वाहन व हजारों नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

यहां रेलवे अंडर ब्रिज लोगों के लिए एक परेशानी का कारण बन गया है और इस समस्या को परेशानी को ना तो स्थानीय निकाय हल कर पा रहा है और न ही रेलवे विभाग। ये दोनों ही विभाग अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ते हुए एक दूसरे के ऊपर टाल रहे हैं।

 

गुरुवार को यहां डीआरएम विनीत गुप्ता पहुंचे थे। उन्होंने स्टेशन का दौरा करते हुए बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि जहां कहीं भी अंडर ब्रिज बने हैं उसके अंदर विद्युत लगाने का काम स्थानीय निकाय का होता है ना कि रेलवे का चाहे तो उसकी सड़क की मरम्मत बिजली की व्यवस्था स्वयं करें।

डीआरएम ने स्टेशन विस्तारीकरण के कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पैंट्री कार का भी निरीक्षण किया तथा मौके पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि महू रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण व सुविधाओं का कार्य तेज गति से आरंभ करें।

पत्रकारों से चर्चा करते हुए जब तक महू रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण के साथ-साथ सभी पूरी नहीं की जाती तब तक किसी भी नई ट्रेन का संचालन करना उचित नहीं है।

गुप्ता ने कहा कि रेलवे विभाग द्वारा उसके बाद विस्तार किया जाएगा अधिकारियों को निर्देश देते उसके आगे का कार्य शुरू किया जाए।

यहां विगत 4 सालों से चल रहे विकास कार्यों की जानकारी मिली चर्चा में गुप्ता ने बताया कि राहुल से मई के बीच रेलवे लाइन के दोहरीकरण के टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है तत्काल यह काम शुरू किया जाएगा।

 



Related






ताज़ा खबरें