तारीख पर तारीख… उमा भारती को शराब बंदी की याद दिला रहे इंदौर के कांग्रेसी


 इन पोस्टरों में लिखा है कि ‘तारीख पर तारीख दे रहीं दीदी पर प्रदेश में शराबबंदी आंदोलन नहीं कर रहीं। आज फिर 14 तारीख है। आप फैसले की पक्की तारीख बता दें हम आपके साथ हैं।’ 


DeshGaon
इन्दौर Published On :

इंदौर। प्रदेश में शराब बंदी का मुद्दा उठाने वाली उमा भारती भले ही इन दिनों कुछ खास न बोल रहीं हों लेकिन कांग्रेसियों उन्हें उनके बयान बार-बार याद दिला रहे हैं।  कांग्रेसियों ने इस बहाने राज्य सरकार को घेरना शुरु कर दिया है। इंदौर शहर में इसे लेकर कई मज़ाकिया पोस्टर लगाए जा रहे हैं। कांग्रेस ने उमा भारती के शराब बंदी के लिए आंदोलन की तारीख को बार-बार बढ़ाने को लेकर यह पोस्टर लगाए हैं। जिनमें अभिनेता सन्नी देओल के मशहूर डायलॉग ‘तारीख पर तारीख’ को लिखा है। इनमें उमा भारती के साथ सन्नी देओल की तस्वीर भी लगी हुई है।

इंदौर शहर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इस तरह के पोस्टर शहर के कई इलाकों में लगाए हैं और उमा भारती के ये पोस्टर काफी सु्र्खियां भी बंटोर रहे हैं। शहर के प्रमुख राजबाड़ा, रीगल, छावनी, सिंधी कॉलोनी आदि चौराहों पर ये पोस्टर देखे जा सकते हैं।

 इन पोस्टरों में लिखा है कि ‘तारीख पर तारीख दे रहीं दीदी पर प्रदेश में शराबबंदी आंदोलन नहीं कर रहीं। आज फिर 14 तारीख है। आप फैसले की पक्की तारीख बता दें हम आपके साथ हैं।’

 शहर कांग्रेस प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल ने बताया कि आज 14 फरवरी को उमा भारती फिर गायब हैं। भाजपा में वापसी के बाद से केवल राजनीतिक टीआरपी के लिए ऐसे बयान देती हैं। इसके पहले भी उन्होंने 15 जनवरी की तारीख दी थी। मगर आंदोलन नहीं किया। इसके बाद 14 फरवरी की तारीख दी थी। उन्हें याद रहे इस वजह से इंदौर में पोस्टर लगाना पड़े हैं। इसके पहले भी कांग्रेस इंदौर में उमा भारती के शराबबंदी आंदोलन को लेकर पोस्टर लगा चुकी है। पूर्व सीएम उमा भारती ने 15 जनवरी को शराबबंदी को लेकर लट्ठ लेकर आंदोलन करने की घोषणा की थी। उस दिन भी कांग्रेस ने उनकी घोषणा याद दिलाने के लिए शहर में पोस्टर लगाए थे।



Related