इंदौरः रूई गोदाम में लगी आग, बुझाने में मालिक झुलसा; बड़ा हादसा टला


राजकुमार मिल ब्रिज के नीचे स्थित रहवासी इलाके में बने रुई के गोदाम में आगजनी की यह घटना हुई। प्रवीण पीलो कार्डिंग नामक गोदाम में सुबह 6 बजे अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने भीषण रूप अख्तियार कर लिया।


DeshGaon
इन्दौर Updated On :
indore-cotton-godown-fire

इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में बुधवार सुबह आगजनी की घटना सामने आई है। गनीमत ये रही कि वक्त रहते आग पर काबू पा लिया गया जिसके चलते बड़ा हादसा टल गया।

राजकुमार मिल ब्रिज के नीचे स्थित रहवासी इलाके में बने रुई के गोदाम में आगजनी की यह घटना हुई। प्रवीण पीलो कार्डिंग नामक गोदाम में सुबह 6 बजे अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने भीषण रूप अख्तियार कर लिया।

गोदाम में लगी आग की जानकारी जैसे ही गोदाम मालिक शंकरलाल गोरे को लगी वैसे ही उसने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। बता दें कि आग रुई के जिस गोदाम में लगी उसी की पहली मंजिल पर गोदाम मालिक अपने परिवार के साथ रहता है।

आग लगने का पता चलते ही पूरे परिवार ने आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए और इसी दौरान प्रवीण और उसके पिता शंकरलाल मामूली रूप से आग झुलस गए।

इधर, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्काल बस्ती को खाली करा लिया और उसके बाद आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। जेसीबी की सहायता से रुई की गठानों को बाहर निकालकर बुझाया गया।

जिस स्थान पर आग लगी थी, वहां आस-पास करीब 15 परिवार रहते हैं। वो तो गनीमत रही कि दमकल की टीम वक्त रहते पहुंच गई नहीं तो बड़ी जनहानि हो सकती थी।

दो घंटे की मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया और अब फायर पुलिस आग लगने की वजह और आग से हुए नुकसान की जानकारी जुटा रही है। इधर, आसपास के रहवासियों ने मांग की है कि घनी बस्ती में स्थित रुई के गोदाम सहित अन्य गोदामों को किसी और जगह पर स्थानांतरित किया जाए।



Related