इंदौरः एमपी टूरिज्म ने करोड़ों रुपये में बनाया ट्रेन थीम रेस्टोरेंट, अब प्राइवेट हाथों में सौंपा


एमपी टूरिज्म के बनाए गए इस आलीशान रेस्टोरेंट को संचालित करने की बारी आई तो इसे एपीजे अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटी के संचालक को सौंप दिया गया है।


vinay-yadav विनय यादव
इन्दौर Published On :
train-theme-restaurant

इंदौर। सरकार कई योजनाएं बनाकर अपने कार्यों की शुरुआत तो करती हैं, लेकिन इसके बाद पूरे प्रोजेक्ट को प्राइवेट हाथों में सौंपकर खुद की टेंशन को दूर करने में लगी रहती हैं।

प्राइवेट कंपनियों को लाभ पहुंचाने के लिए कुछ जिम्मेदार अधिकारी मिलीभगत के साथ इन्हें निजी हाथों में सौंप देते हैं। भले ही सरकार को इससे लाखों-करोड़ों का घाटा होता रहे।

कुछ ऐसा ही मामला इंदौर शहर में ट्रेन थीम पर तीन सालों से बनकर तैयार पड़े आलीशान रेस्टोरेंट के साथ हुआ है। शहर के केसरबाग रोड स्थित अर्बन हाट बाजार में करोड़ों रुपये की लागत से एमपी टूरिज्म विभाग ने एक आलीशान रेस्टोरेंट बनाया।

यह रेस्टोरेंट पर्यटकों की सुविधाओं के लिए बनाया गया था। जानकारी अनुसार यहां बनाया गया एमपी टूरिज्म का रेस्टोरेंट पिछले तीन सालों से धूल खा रहा है।

अब एमपी टूरिज्म के बनाए गए इस आलीशान रेस्टोरेंट को संचालित करने की बारी आई तो इसे एपीजे अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटी के संचालक को सौंप दिया गया है।

इस रेस्टोरेंट की खासियत यह है कि यहां पर ट्रेन की थीम पर इस रेस्टोरेंट को बनाया गया है जिसमें आने वाले पर्यटक खाने के साथ ही ट्रेन में बैठने का लुफ्त उठा सकते हैं।

बताया जा रहा है कि इस रेस्टोरेंट को निजी हाथों में दिसंबर माह में ही सौंप दिया था। इसको एक करोड़ 8 लाख रुपये में 30 सालों की लीज पर दिया गया है।



Related