खरगोनः शादीशुदा गर्लफ्रेंड की हत्या कर बेडरूम में दफनाया लाश, फिर कर दिया प्लास्टर


पहली बार तलाशी में तो पुलिस भी लाश को नहीं ढूंढ पाई और गच्चा खा गई, लेकिन लड़की के पिता ने दोबारा दबाव बनाया और फिर से खुदाई की गई तब कहीं जाकर लड़की की लाश मिली।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
khargone-murder-case

खरगोन। मोहन खेड़ी गांव में बॉयफ्रेंड ने पहले अपनी शादीशुदा गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी और उसे घर के अंदर बेडरूम में ही दफना कर ऊपर से प्लास्टर कर दिया।

पहली बार तलाशी में तो पुलिस भी लाश को नहीं ढूंढ पाई और गच्चा खा गई, लेकिन लड़की के पिता ने दोबारा दबाव बनाया और फिर से खुदाई की गई तब कहीं जाकर लड़की की लाश मिली।

24 दिसंबर से लापता महिला का शव बुधवार को उसी के प्रेमी के घर में खुदाई के दौरान मिला। महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी थाने में दर्ज थी। परिजन ने शंका के आधार पर प्रेमी के घर पर खुदाई करवाई। इसके बाद यह हैरान करने वाला सच सामने आया।

प्रेमी और उसका परिवार फरार है। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कर विसरा जांच के लिए भेजा गया है। डीआईजी तिलक सिंह ने भी मामले की जानकारी ली।
फिलहाल पुलिस प्रेमी की तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक प्रेमी के पकड़े जाने पर ही मामले का खुलासा हो सकेगा।

khargone-murder

खरगोन पुलिस के अनुसार छाया (29 साल) पिता भाईराम पिछले कुछ समय से पिता के साथ रह रही थी। एक माह पहले वह घर से पिता को यह कहकर निकली कि बर्तन मांजने जा रही है। उसके वापस नहीं लौटने पर पिता ने 30 दिसंबर को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसमें पिता ने गांव के ही संतोष पिता किशोर गोलकर से बेटी के प्रेम प्रसंग होने की बात भी कही। इस आधार पर पुलिस ने संतोष की तलाश की, लेकिन घर पर ताला लगा मिला।

छाया का विवाह हो चुका है। उसके दो बच्चे भी हैं। वह पिछले करीब 5 साल से पति से अलग होने के बाद पिता के पास भीकनगांव में रह रही थी। पेशे से मजदूर संतोष भी शादीशुदा है। पिछले 5 साल से उसकी पत्नी भी उसे छोड़कर 4 बच्चों के साथ मायके में रह रही है।

छाया के पिता भाईराम ने बताया कि

24 दिसंबर से बेटी घर नहीं आई। उसके बाद 30 को गुमशुदगी दर्ज करवाई। शंका के आधार पर 15 दिन पहले संतोष के घर जाकर पुलिस ने खुदाई करवाई। दो से ढाई फीट खुदाई के बाद सुराग नहीं मिलने पर खुदाई बंद करवा दी।

इसके बाद कार्रवाई नहीं होने पर भाईराम ने भील समाज के वरिष्ठ जयसिंह वारिया से चर्चा की। 25 जनवरी को दोबारा खुदाई के आग्रह पर पुलिस ने 27 जनवरी को खुदाई करने की बात कही। दूसरी बार महिला के प्रेमी संतोष के घर खुदाई की गई। घर के अंदर तीसरे कमरे में खुदाई हुई, तो करीब 3 फीट गहराई में पहले बाली और चप्पलें और फिर लाश मिली।

जिस कमरे में दबा हुआ शव मिला, वहां प्लास्टर किया हुआ था। आशंका है, आरोपी ने घटनाक्रम छुपाने के लिए कमरे को पहले जैसी स्थिति में ला दिया। बुधवार को दोबारा खुदाई की गई, तो पहले कान की बाली, फिर चूड़ी व चप्पल मिलीं।

khargone-murder-case-2

करीब 4 फीट खुदाई के बाद महिला का शव निकला। एसडीओपी प्रवीण कुमार उइके समेत टीआई व नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक अधिकारी डॉ. सुनील मकवाने ने भी साक्ष्य जुटाए।



Related