कुएं में सफाई को बिना संसाधन उतरे दो मजदूरों की ऑक्सीजन की कमी से मौत


इंदौर के इंद्रलोक कॉलोनी में मंगलवार अपराह्न कुआं साफ कर रहे मजदूर राजा हटकर (45 वर्ष) और ऋतिक यादव की ऑक्सीजन की कमी के कारण दम घटने की वजह से मौत हो गई।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
sdrf-indore-well

इंदौर। शहर के इंद्रलोक कॉलोनी में मंगलवार अपराह्न कुआं साफ कर रहे मजदूर राजा हटकर (45 वर्ष) और ऋतिक यादव की ऑक्सीजन की कमी के कारण दम घटने की वजह से मौत हो गई।

क्लॉथ मार्केट के दलाल त्रिलोक चंद ठाकुर ने उन्हें 60 फीट गहरा कुआं साफ करने बुलाया था। परिजनों ने त्रिलोक पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

जानकारी के मुताबिक, घटना अन्नपूर्णा थाना के समीप स्थित इंद्रलोक कॉलोनी की अपराह्न करीब 5 बजे की है। 60 वर्षीय त्रिलोक पुत्र पवन ठाकुर के कुएं में गाद भरी थी।

सुबह करीब 11 बेज उसने बालदा कॉलोनी निवासी राजा पुत्र औंकार हटकर और रिषी पैलेस से ऋतिक पुत्र रामपाल यादव को कुआं साफ करने बुलाया था।

दोनों बिना सुरक्षा संसाधन के कुएं में उतरे। नीचे जाते ही राजा की ऑक्सीजन कमी से हालत बिगड़ गई। वह बेहोश हुआ तो रितिक नीचे उतरा। वह भी बेहोश हो गया।

बता दें कि दोनों मजदूर मचान बना कर करीब 60 फीट गहरे कुएं में उतरे और गाद निकालने लगे। कुएं की चौड़ाई सिर्फ छह फीट थी और ऑक्सीजन की कमी के कारण दोनों का दम घुट गया।

काफी देर बाद हलचल नहीं होने पर त्रिलोक ने पुलिस को कॉल किया और अन्नपूर्णा थाना टीआई गोपाल परमार मौके पर पहुंचे। टीआई ने निजी अस्पताल से ऑक्सीजन और एम्बुलेंस भी बुला ली।

नगर निगम की मदद से निकालने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए। कुछ देर बाद एसडीआरएफ की टीम पहुंची और दोनों को बाहर निकाला। उस वक्त एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे ने रास्ते में दम तोड़ दिया।

घटना के बाद परिजन अस्पताल पहुंचे और मजदूरों की मौत के लिए त्रिलोक पर लापरवाही का आरोप लगाने लगे। मृतकों के परिजनों का आरोप था कि त्रिलोक कुएं से धन निकलवाना चाहता था।

हालांकि, टीआई के मुताबिक धन की बात झूठी है। मजदूर कुआं साफ करने ही उतरे थे। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर लिया है और त्रिलोक की लापरवाही की जांच कर केस दर्ज किया जाएगा।



Related