किसान कल्याण कुंभ: 30 हजार से अधिक किसानों की 47.62 करोड़ रुपये की ब्‍याज राशि माफ


मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से लाभान्वित हुए किसान, किसानों को वितरित किए गए ब्‍याज माफी के प्रमाण-पत्र


DeshGaon
घर की बात Published On :
kisan kalyan kumbh

धार। मध्‍यप्रदेश शासन द्वारा सहकारिता से जुड़े किसानों को उनके कालातीत ऋण पर ब्याज माफी की छूट देकर उन्हें पुनः ऋण प्राप्त किये जाने हेतु लाभान्वित किये जाने के अंतर्गत मंगलवार को एक क्लिक से समस्त पात्र किसानों के खाते में ब्याज की राशि जमा कर लाभान्वित किया गया।

इसी के साथ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में खरीफ वर्ष 2021 एवं रबी वर्ष 2021-22 में फसल बीमा की राशि भी अंतरित की गई। धार जिले के 94 लैम्प्स/पैक्स समितियों के 30394 कृषक सदस्य को 47.62 करोड़ रुपये से कृषक ब्याज माफी योजना से लाभान्वित हुए।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में जिले के 58549 किसान 41 करोड़ 69 लाख 29 हजार रुपये से खरीफ 2021 हेतु लाभान्वित किये गये। इसी तरह रबी वर्ष 2022 में 52358 किसान 35 करोड़ 73 लाख 67 हजार रुपये की राशि का दावा भुगतान कर लाभान्वित किया गया।

राज्य में मुख्य कार्यक्रम राजगढ़ जिला में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया सहित मंत्रियों एवं संगठन पदाधिकारियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ जिसका सीधा प्रसारण जिला स्तर एवं जिले की समितियों में किया गया।

जिला स्तर पर राजा भोज शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धार में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उद्योग नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव एवं कार्यक्रम अध्यक्षता सांसद छतर सिंह दरबार ने की।

कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्‍यक्ष मनोज सोमानी, विधायक नीना विक्रम वर्मा, जिला पंचायत अध्‍यक्ष सरदार मेडा, राजीव यादव, रंजना बघेल, दिलीप पटोदिया, विश्वास पाण्डेय, भाजपा जिला उपायध्यक्ष आदि पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि के साथ कलेक्‍टर प्रियंक मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव, उप संचालक कृषि डीएस मोहनिया, उपायुक्त सहकारिता वर्षा श्रीवास, कृषि वैज्ञानिक डॉक्‍टर गाथिया, ईफको प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

kisan kalyan kumbh dhar

मुख्य अथिति दत्तीगांव द्वारा मिलेट खाद्यान्न का उत्पादन बढाने, कृषि की ऑर्गेनिक पद्धति को बढ़ावा देने, ड्रोन तकनीकी के माध्यम से उर्वरकों के छिड़काव के फायदे के संबंध में उपस्थित किसानों को प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम के अध्यक्ष व सांसद छतर सिंह दरबार द्वारा केन्द्र एवं राज्य द्वारा किसान उत्थान के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किसान कल्याण के कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।

धार विधायक नीना वर्मा ने अपने उद्बोधन में शासन द्वारा मिलेट वर्ष घोषित कर मोटे अनाज को बढ़ावा देने की योजना की जानकारी एवं उससे आमजन को होने वाले शारीरिक एवं आर्थिक लाभ की जानकारी से अवगत कराया।

पूर्व मंत्री रंजना बघेल ने स्थानीय भाषा में कृषकों को ऑग्रेनिक खेती के बारे में भूमि की उर्वरकता एवं उत्पादन के संबंध में समझाया। कार्यक्रम में कृषक ब्याज माफी के प्रमाणपत्र पांच कृषकों को प्रतीक रूप में दिये गये।

इसी तरह के कार्यक्रम जिले के 94 प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं में भी आयोजित किये गये। कार्यक्रम का आयोजन जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, धार द्वारा किया गया जिसकी जानकारी महाप्रबंधक पीएस धनवाल द्वारा दी गई।



Related