नरसिंहपुरः किसान संगठनों ने निकाली रैली, ट्रैक्टर्स से पहुंचे जिला मुख्यालय


भारत बंद (Bharat Bandh in MP) का व्यापक असर नरसिंहपुर में भी देखने को मिला। यहां किसान संगठनों की खासी सक्रियता देखी गई। किसान संगठनों ने यहां बड़ी रैली निकाली और ट्रैक्टरों के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे।


ब्रजेश शर्मा ब्रजेश शर्मा
जबलपुर Updated On :
narsinghpur-protest

नरसिंहपुर। भारत बंद (Bharat Bandh in MP) का व्यापक असर नरसिंहपुर में भी देखने को मिला। यहां किसान संगठनों की खासी सक्रियता देखी गई। किसान संगठनों ने यहां बड़ी रैली निकाली और ट्रैक्टरों के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे।

इस रैली में ग्रामीण क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए थे। किसानों ने दिल्ली में चल रहे आंदोलन को अपना पूर्ण समर्थन दिया और केंद्र सरकार से कृषि विधेयकों को वापस लेने की मांग की।

जिले के तेंदूखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय शर्मा पहले ही कृषि विधेयकों के विरोध में किसानों की अगुवाई कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि

इन दिनों को पारित किए जाने से पहले ना तो किसानों को विश्वास में लिया गया है और ना ही विपक्ष को। अगर यह बिल लागू हुए तो किसान टूट जाएगा। ऐसे में इन्हें जल्द से जल्द निरस्त करना चाहिए।

नरसिंहपुर के बहुत से किसान विधेयकों को लेकर पहले ही विरोध कर रहे हैं। इन किसानों की अगुआई जिले के कई किसान संगठन कर रहे हैं।

narsinghpur-farmers-protest

किसानों ने पहले ही (Bharat Bandh in MP) विरोध की तैयारी कर रखी थी। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के बैनर तले यहां कृषि बिलों के विरोध पर किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।

किसानों ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा लागू किए जा रहे विधायक किसान विरोधी हैं और वे इसका पुरजोर विरोध करेंगे। इस प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।



Related