जबलपुरः NIA ने 10 स्‍थानों पर 12 घंटे तक की छापेमारी, SIMI के वकील समेत चार संदिग्‍ध हिरासत में


एनआईए की टीम ने शुक्रवार देर रात टेरर फंडिंग मामले को लेकर जबलपुर में 10 जगहों पर लगभग 12 घंटे तक छापेमारी की।


DeshGaon
जबलपुर Published On :
nia raid in jabalpur

जबलपुर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए की टीम ने शुक्रवार देर रात टेरर फंडिंग मामले को लेकर जबलपुर में 10 जगहों पर लगभग 12 घंटे तक छापेमारी की। एनआईए टीम के साथ स्थानीय पुलिस अधिकारी भी टेरर फंडिंग मामले में आरोपी अब्दुल रज्जाक के साथी मकसूद कबाड़ी और आहद उल्ला उस्मानी अधिवक्ता के घर पहुंचे थे।

बताया जा रहा है कि एनआईए की इस छापेमारी की जद में शहर के लगभग 100 लोग संदेह के घेरे में आए हैं और उनमें से कई लोगों को अज्ञात स्थान पर ले जाकर टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है। जानकारी मिली है कि एनआईए ने पूछताछ के बाद मोहम्‍मद शा‍हिद और मोहम्‍मद बिलाल नामक शख्स को छोड़ दिया है।

एनआईए की टीम वरिष्ठ अधिवक्ता आहद उल्ला उस्मानी, उसके भाई अमान उल्ला उस्मानी और अमान के बेटे अरहम, सिविल लाइन निवासी शाहनवाज खान, नईम खान, कसूद कबाड़ी के परिवार के मामूर समेत एक अन्य को अपने साथ कर ले गई है। सुप्रीम प्लाजा अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया गया नईम खान सिमी संगठन से जुड़े संदिग्‍ध लोगों का केस लड़ चुका है।

जेल में बंद रज्जाक के करीब एडवोकेट ए उस्मानी, घंटाघर तैयब अली मार्ग स्थित डॉ. रजा कंपाउंड निवासी कासिम, सिविल लाइन स्थित अपार्टमेंट में रहने वाले लकी के ठिकानों पर एनआईए के अधिकारी शुक्रवार रात से ही डटे रहे।

शनिवार की सुबह भी बड़ी संख्या में पुलिसबल और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। घंटाघर से मार्ग को सील करके एनआईए की टीम कार्रवाई करती रही।

आतंकी फंडिंग व राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामले में जिला पुलिस बल के अधिकारी फिलहाल कुछ भी कहने से बचते रहे। इस मामले में हवाला कारोबार का भी पता चला है। जानकारी मिली है कि आतंकी फंडिंग का पैसा हवाला के जरिये जबलपुर तक पहुंचता था।

बता दें कि कुछ दिन पहले ही पुलिस ने अब्दुल रज्जाक के आवास पर दबिश दी थी जहां बड़ी संख्या में हथियारों का जखीरा मिला था। दबिश के दौरान अब्दुल रज्जक और उसके भतीजे मोहम्मद शहबाज को गिरफ्तार कर घर की तलाशी ली गई।

इस तलाशी के दौरान 12 बोर की पंप एक्सन गन, 12 बोर की दोनाली बंदूक, 315 बोर की रायफल, एक स्पोटिंग, 315 बोर की एक, 0.22 बोर की अमेरिकन रायफल, इटली की रायफल के अलावा 12 बोर के 8 कारतूस, 315 बोर के 2 कारतूस और 15 बकानुमा चाकू मिले जिसे जब्त करते हए आरोपित पर ओमती थाने में कार्रवाई की गई।

इसमें विदेशी हथियार भी शामिल थे। इसके पूर्व जिला प्रशासन ने रज्जाक की पार्टनरशिप में संचालित अवैध रेस्टोरेंट पर बुल्डोजर चला दिया था।



Related






ताज़ा खबरें