खरगोनः प्रभात फेरी का समापन, सोमवार को होगी निशान साहिब की सेवा


सभा के संयोजक सरदार नरेंद्र सिंह चावला ने बताया कि सोमवार सुबह साढ़े नौ बजे गुरुद्वारा साहेब में श्री अखंड पाठ साहब आरंभ होंगे जिसकी सेवा सरदार इंद्रजीत सिंह चावला परिवार द्वारा होगी।


kantilal-karma कांतिलाल कर्मा
घर की बात Published On :
prabhat-feri

खरगोन। हिंद रक्षक सरबंसदानी श्री गुरुगोबिंद सिंहजी का 354वां प्रकाश पर्व गुरुसिंघ सभा द्वारा छह दिवसीय महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इसके तहत नगर में पिछले तीन दिनों तक प्रभात फेरियां निकाली गईं, जिसको रविवार को विराम दिया गया।

श्री गुरुसिंघ सभा के प्रवक्ता कमलजीत सिंह गांधी ने बताया कि अंतिम प्रभातफेरी गुरुद्वारा साहब से प्रारंभ होकर बस स्टैंड, नूतन नगर से विश्वसखा कॉलोनी पहुंची जहां पर दाता हनुमान मंदिर के पुजारी गोपाल जोशी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों के साथ नगर संघ चालक हरीश अग्रवाल, जिला प्रचारक धर्मेन्द्र गेहलोत, दिलीप सोनी, सौरभ अग्रवाल, राघवेंद्र आचार्य, मुकेश यादव, खाटू श्याम सेवक परिवार की ओर से विनोद मित्तल परिवार तथा कॉलोनी में स्थित सिख एवं सिंधी समाज के निवासियों द्वारा मार्ग पर पुष्प बिछाकर तथा पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।

प्रभात फेरी में निशान साहब की सेवा सरदार प्रीत भाटिया एवं सुखजोत सिंह भाटिया द्वारा निभाई गई। समापन पर नाश्ते की सेवा सरदार जसपाल सिंह भाटिया खालसा परिवार द्वारा की गई।

सभा के संयोजक सरदार नरेंद्र सिंह चावला ने बताया कि सोमवार सुबह साढ़े नौ बजे गुरुद्वारा साहेब में श्री अखंड पाठ साहब आरंभ होंगे जिसकी सेवा सरदार इंद्रजीत सिंह चावला परिवार द्वारा होगी।

इसके पश्चात निशान साहब की सेवा जसपाल कौर भाटिया परिवार द्वारा की जाएगी। इसकी समाप्ति के बाद उपस्थित संगत के लिए लंगर सेवा भी होगी।



Related