खरगोनः मोहल्ला क्लासेज में विद्यार्थी ले रहे रुचि, बच्चों को बांटे पतंग-कलम


शासकीय माध्यमिक विद्यालय मांडव खेड़ा क्रमांक एक के शिक्षक रफीक बेग मिर्जा ने बच्चों को रंग-बिरंगे पतंग, फिरकनी-कलम भेंट की जिसे पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी छलक उठी।


DeshGaon
घर की बात Published On :
khargone-mohalla-padhai

खरगोन। शासन की महती योजना मोहल्ला क्लासेज में बच्चों का रुझान बढ़ाने के लिए शिक्षक नित नए प्रयास कर रहे हैं।

मोहल्ला क्लास में बच्चों को शिक्षा के साथ ही क्लास में आने की रुचि बनी रहे, इसके लिए शासकीय माध्यमिक विद्यालय मांडव खेड़ा क्रमांक एक के शिक्षक रफीक बेग मिर्जा ने बच्चों को रंग-बिरंगे पतंग, फिरकनी-कलम भेंट की जिसे पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी छलक उठी।

मिर्जा ने बताया कि मोहल्ला क्लासेज में उपस्थित होकर छात्र-छात्राएं पठन-पाठन का कार्य कर रहे हैं, जिससे उनकी दक्षता में विकास हो रहा है।

साथ ही बच्चे अध्यापन से भी जुड़ गए हैं जिससे उनका विषयवार पाठ्यक्रम पूर्ण होगा और शिक्षकों से संवाद जारी रहेग। शिक्षकों के मार्गदर्शन में डिजीलेप ऐप के माध्यम से छात्र-छात्राएं अपने पाठ्यक्रम को पूर्ण कर सकेंगे।



Related