धार में सीएम शिवराज का ऐलान- 2022 तक सबके होंगे अपने मकान, घर-घर मिलेगा पानी


गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने मिशन ग्रामोदय के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान धार जिले के 675 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इसके तहत नल-जल योजना, समूह जल प्रदाय योजना, पुलियाएं, जिले के विभिन्न ब्लॉकों में शाला भवन, छात्रावास सहित अलग-अलग विभागों की योजना के तहत निर्मित कार्यों का लोकार्पण किया।


आशीष यादव आशीष यादव
घर की बात Updated On :
mp-cm-in-dhar

धार। आज बहुते आनंद का दिन हैं, प्रदेश में सवा लाख परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित मकानों में गृह प्रवेश करेंगे। इस योजना के तहत कोरोना काल में भी तीन लाख आवासों का निर्माण किया जा चुका हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी संकल्प हैं, कि 2022 तक प्रत्येक घरों में नल से जल पहुंचे।

प्रत्येक आवासहीन के सर पर छत हो, इस संकल्प को पूरा करने के लिए तेजी से काम किया जाएगा। मिशन ग्रामोदय का लक्ष्य यहीं हैं कि ग्रामों का संपूर्ण विकास किया जा सके। हम लगातार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए काम कर रहे हैं, मध्य में सवा साल का वनवास मिल गया था।

अब फिर से इसलिए वापसी हुई हैं, कि गरीबों, मजदूरों, माता व बहनों की जररुतों को पूरा किया जाए। जनता क्या चाहती हैं, सर पर छत, रोजी व रोटी के साथ स्वास्थ की सुरक्षा। आयुष्मान योजना के तहत सभी के स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।

आवास योजना में घर बनाए जा रहे हैं, प्रति वर्ष एक लाख युवाओं को रोजगार देंगे। इसके लिए रोजगार मेले लगाए जा रहे है। यह बात गुरुवार को धार जिले में मिशन ग्रामोदय के प्रदेश स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अद्भुत व्यक्ति हैं, वह गरीबों के नेता है।

करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण – 

mp-cm-in-dhar-3

गुरुवार को मिशन ग्रामोदय कार्यक्रम के दौरान सीएम ने कन्यापूजन व दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्रसिंह सिसोदिया, औद्योगिक निवेष तथा प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, सांसद छतरसिंह दरबार, पूर्व केन्द्रीय मंत्री विक्रम वर्मा, पूर्व मंत्री रंजना बघेल, विधायक नीना-विक्रम वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष मालती-मोहन पटेल, पूर्व सांसद सावित्री ठाकुर, पूर्व जिला अध्यक्ष दिलीप पटोंदिया, पूर्व मंडी अध्यक्ष प्रभु राठौर विशेष रूप से मौजूद थे।

इस दौरान सीएम श्री चौहान ने ग्रामीण क्षेत्रों में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी। सीएम ने वर्चुअल माध्यम से प्रदेश में निर्मित ग्रामीण विकास विभाग के साढ़े 10 हजार से अधिक सामुदायिक निर्माण कार्यों का लोकार्पण भी किया गया।

इनमें 6 हजार सामुदायिक स्वच्छता परिसर, दो हजार खेल मैदान, दो हजार शांति धाम और 634 पंचायत भवन शामिल हैं। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के 5 लाख हितग्राहियों को 2 हजार करोड़ राशि की विमुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू की गई।

स्वामित्व का अधिकार देंगे ग्रामीणों को – 

cm-mission-gramodaya

कार्यक्रम को सबसे पहले पंचयात मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया ने संबोधित किया। उन्होंने प्रदेश में विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में करवाए गए कामों के बारे में बताया, इसके पश्चात सीएम ने संबोधित किया।

सीएम चौहान ने कहा कि ग्राम पंचायतों में सर्वे करवाया जा रहा हैं, इसमें जिसका जमीन पर मकान हैं, और उसके पास कागज नहीं हैं या गलत तरीके से सौदा किया है। ऐसे लोगों का स्वामित्व का अधिकार दिया जाएगा। हम अधिकार पत्र देंगे जिससे वह बैंक से लोन भी ले सकता है।

सीएम ने कहा कि कॉलेजों में उच्च स्तरीय शिक्षा के लिए लाखों रुपए लगते हैं, गरीब इतना पैसा कहा से लाएगा। हम यह योजना फिर से शुरु कर रहे हैं, कम आमदनी वाले परिवारों के बच्चों का उच्च शिक्षा संस्थानों में सिलेक्शन होता है, तो खर्च सरकार उठाएगी।

उन्होंने कहा पैसा नहीं हैं, हम कहते है पैसा ही पैसा है – 

मुख्यमंत्री श्री चौहान हेल्किॉपटर के माध्यम से 11.58 मिनट पर धार के हेलिपेड पहुंचे थे, यहां से वाहन के माध्यम नगर के उदय रंजन क्लब मैदान के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि वोे(कांग्रेस) कहते थे कि पैसा नहीं हैं, मैं कहता हूँ। पैसों की कमी नहीं हैं, कमी थी क्यों बने मुख्यमंत्री। इन्होंने संबल योजना बंद कर दी, किसानों का 0 प्रतिशत का बैंक ऋण बंद कर दिया। हम फिर से संबल योजना शुरु करेंगे।

हमने 0 प्रतिशत पर ऋण देना भी शुरु करवा दिया हैं, मुझे पता लगा हैं कि किसानों को 28 मार्च तक बैंकों में बकाया जमा करवाना है। कई किसानों ने बताया कि अभी फसल की ठीक से कटाई भी नहीं हुई हैं, घबराना नहीं हम पैसा जमा करने की तारीख आगे बढ़ाएंगे। यह किसानों की ही सरकार हैं।

आजकल हम बहुत अलग मूड में – 

सीएम चौहान ने संबोधन के दौरान आयुष्मान योजना के तहत प्रदेश 2 करोड़ कार्ड जारी करने की बात कही। उन्होंने कहा कि बीमारी के दौरान यदि गरीब को दो से तीन लाख का खर्च आ जाता हैं, तो उसकी स्थिति खराब हो जाती हैं।

इस कार्ड के माध्यम से पांच तक का खर्च उपचार के लिए सरकार उठाती है, इसलिए लक्षित लोगों के शत प्रतिशत कार्ड बनाने के लिए कहा जा रहा है। उन्होंने मौजूद जनप्रतिनिधियों से कहा कि आप लोग भी देखे, कोई व्यक्ति इसके लाभ से वंचित नहीं रह जाए।

इस दौरान सीएम ने धार के संबंध में कलेक्टर आलोक सिंह से पूछा। कलेक्टर ने कहा कि विशेष अभियान के तहत एक लाख कार्ड बनाए जा चुके है। सीएम ने अधिकारियों देखते हुए कहा कि सबकी सुनवाई होनी चाहिए, आजकल अपन बहुत अलग मूड में है।

उन्होंने वादा किया हम निभाएंगे – 

mp-cm-in-dhar-2

सीएम करीब 25 मिनट से अधिक समय तक जनता से संवाद के माध्यम से रुबरु रहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में संवर्ण आयोग बनाया जाएगा, कांग्रेस सरकार ने पैसा एक्ट लागू करने का वादा किया था। उन्होंने तो नहीं निभाया, हम निभाएंगे।

उन्होंने मौजूद आदिवासी ग्रामीणों से मुखातिब होते हुए कहा कि आदिवासियों को कांग्रेस ने ठगा हैं। वन अधिकार पट्टे नहीं दिए, हमने पट्टे वितरित करवाएं है। सीएम ने अपने संबोधन के दौरान कई मर्तबा योजनाओं का जिक्र करते हुए पांडाल में बड़ी संख्या में मौजूद स्व-सहायता समूह की। महिलाओं से जुड़ने की कोशिश की।

उन्होंने कहा कि अब समूह को मिलने वाली ऋण सहायता राशि बढ़ाई जाएगी। प्रत्येक महिला कम से कम 10 हजार रुपये महिना कमाएं, इस तरह की व्यवस्था की जाएगी। गणवेश सिलाई का काम भी आप लोगों को दिया जा रहा हैं, अब 2 प्रतिशत पर ऋण भी उपलब्ध कराया जाएगा।

धार जिले को मिली 675 करोड़ के कार्यों की सौगात – 

गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने मिशन ग्रामोदय के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान धार जिले के 675 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इसके तहत नल-जल योजना, समूह जल प्रदाय योजना, पुलियाएं, जिले के विभिन्न ब्लॉकों में शाला भवन, छात्रावास सहित अलग-अलग विभागों की योजना के तहत निर्मित कार्यों का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह सिसोदिया, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, धार-महू लोकसभा क्षेत्र सांसद छतर सिंह दरबार, जिला अध्यक्ष राजीव यादव, पूर्व कैबिनेट मंत्री मप्र शासन रंजना बघेल, युमो जिला सन्नी रिग, विशवास पांडे, संजय वैष्णव, उमेश गुप्ता, दिलीप पटोदिया, कालीचरण सोनवानीय, सहित गणमान्य आदि मौजूद थे।



Related