नरसिंहपुरः थम नहीं रहे एसी कोच में चोरी के मामले, अब पुणे एक्सप्रेस में महिला का पर्स उड़ाया


जीआरपी थाना गाडरवारा में शून्य पर अपराध दर्ज कर अब विवेचना में लिया है। इसके पहले भी एक पखवाड़े में इटारसी-गाडरवारा-नरसिंहपुर-जबलपुर रेलखंड में कई बार एसी कोच में चोरियां हो चुकी हैं


DeshGaon
घर की बात Published On :

नरसिंहपुर। क्षेत्र में यात्री ट्रेनों में से चोरी की घटनाएं हो रहीं हैं। चोर एसी कोच में भी चोर बेरकोटोक घुसते हैं और सामान उड़ा लेते हैं। इन दिनों ये चोर कहीं किसी का ट्राली बैग उड़ा रहे हैं तो कभी किसी महिला का पर्स। जीआरपी को ऐसे एक भी चोर उचक्के हाथ नहीं लग रहे। ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है जहां एक महिला यात्री का पर्स चोरी कर लिया गया। महिला ने पर्स में दस हज़ार रुपये की नकदी होना बताया है।

यह घटना छह फरवरी की बताई जा रही है। पुणे पटना एक्सप्रेस ट्रेन क्रमांक 07610 के एसी कोच बी-1 में प्रशांत अंबानी अपनी मां के साथ नागपुर से सतना की यात्रा कर रहे थे। इटारसी निकलने के बाद उनकी मां का लेडीज पर्स जिसमें दस हजार रूपए नगद और कुछ दवाईयां थीं किसी ने चुरा लिया।

महिला ने आसपास तलाश किया लेकिन जब कुछ सुराग नहीं मिला तो उसने फोन नंबर 182 पर काल किया। जीआरपी थाना गाडरवारा में शून्य पर अपराध दर्ज कर अब विवेचना में लिया है। इसके पहले भी एक पखवाड़े में इटारसी-गाडरवारा-नरसिंहपुर-जबलपुर रेलखंड में कई बार एसी कोच में चोरियां हो चुकी हैं जिनमें एक का भी सुराग नहीं मिला है। पिछले दिनों ही ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के कोच बी-3 में पौने दो लाख रूपये कीमत  के जेवरात की चोरी इसी रेलखंड पर हुई थी।

 



Related